होली में 5 करोड़ की शराब गटक जायेंगे शौकीन, कई घरों में स्टॉक कर रहे हैं लोग

354 0

धनबाद। 17 मार्च को होलिका दहन और 18 व 19 को लोग होली पर्व मनायेंगे, लेकिन इन तीन दिनों में धनबाद के शौकीन लगभग 5 करोड़ की शराब गटक जायेंगे। सूत्रों के अनुसार धनबाद जिला में शहरी और ग्रामीण इलाकों में 152 दुकान हैं, जहां से रोजाना औसतन 50 लाख रुपये की शराब बिक्री होती है। शराब के शौकीन दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ होलिका दहन से लेकर होली के दिन तक शराब पीते हैं। क्लब, रेस्टोरेंट और होटलों में भी जमकर शराब पीते हैं। विभाग  के अधिकारी भी कहते हैं कि होली के समय में शराब की काफी बिक्री होती है। लोग अभी से ही तैयारी शुरू कर दिए हैं।

होली के समय दुकानों में काफी भीड़ हो जाती है। इसलिए अभी से लोग शराब खरीद कर घरों में स्टॉक कर रहे हैं। टारगेट के हिसाब से खेप मंगाया गया है। ज्यादा बिकने वाले ब्रांड और लेटेस्ट ब्रांड को तवज्जो दिया जा रहा है। सिग्नेचर, रॉयल चैलेंज, रॉयल स्टेग. इंपीरियल ब्लू, ब्लैक डॉग, टीचर्स फिफ्टी, 100 पाइपर्स, रेड लेबल, जॉनी वाकर, ब्लैक लेबल, एंटीक्विटी आदि की बिक्री इन दिनों अधिक है। बियर में किंग फिसर, टूबोर्ग, ठंडरबोल्ड, गॉड फादर की डिमांड बढ़ गई है।

होली से पहले दो दिन कतार में खड़े होकर दुकान से लेते हैं शराब की बोतलें
होली से पहले दो दिन तक दुकानों के बाहर पुलिस सुरक्षा में लोग कतार में खड़े होकर शराब की बोतलें खरीदते हैं। हीरापुर, बेकारबांध, पुराना बाजार, बैंकमोड़, धैया, सरायढेला आदि इलाकों में कई लोग अ•ाी से एक-एक पेटी शराब खरीद कर घर ले जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि अधिकांश लोग होली से चार-पांच दिन पहले ही शराब खरीदना मुनासिब समझते हैं।

होली में मिलावटी शराब बन सकता है जानलेवा
होली में अवैध फैक्ट्रियों में बनाए जा रहे मिलावटी शराब को भी बाजार में खपाने की तैयारी है। हालांकि उत्पाद विभाग और जिला पुलिसस की ताबड़तोड़ छापेमारी से कई बार की भारी मात्रा में मिलावटी शराब जब्त की है। कई फैक्ट्रियों को भी सील किया गया है। उत्पाद अधिकारियों ने बताया कि अवैध फैक्ट्रियों में शराब के नाम पर जहर बनता है। यहां बनने वाले शराब इतने खतरनाक होते हैं कि पीने वालों की जान तक जा सकती है। निर्माण में जहरीले स्प्रिट और इथाइल की जगह मिथाइल अल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है।

अवैध कारोबारियों और होटलों में भी पहुंची शराब
शराब का अवैध रुप से कारोबार करने वालों ने भी होली को देखते हुए शराब बेचने की तैयारी की है। इसके अलावा क्षेत्र के छोटे होटलों और ढाबों तक में शराब पहुंचा दी गई है। उत्पाद वि•ााग के पदाधिकारी मानते हैं कि होली के दिन ड्राई डे होने के कारण होटलों में अवैध रूप से शराब बिक्री की संभावना है। अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए टीम गठित कर दिया गया है। टीम सूचना मिलने पर तत्काल छापामारी करने को •ाी तैयार है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दीपावली नजदीक, तेज चलने लगी कुम्हारों की चाक, इस बार अच्छे बिक्री की उम्मीद

Posted by - October 21, 2021 0
धनबाद। दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों की चाक अब तेजी से चलने…

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में‌ श्री कृष्ण रूप सज्जा का ऑनलाइन प्रतियोगिता

Posted by - August 31, 2021 0
बाघमारा। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में कक्षा अरुण से प्रथम तक के…

डीजीएमएस कार्यालय के समक्ष पुर्नपरीक्षा की मांग को लेकर हुआ प्रदर्शन

Posted by - December 28, 2021 0
धनबाद : डायरेक्टर जनरल ऑफ माइनिंग सेफ्टी यानी डीजीएमएस कार्यालय के समक्ष मंगलवार को माइनिंग सरदार के परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन…

23 जून को सभी प्रखंड मुख्यालयों में लगेगा मेगा केसीसी कैंप सीडी रेशियो में सुधार करने, योजना के लिए सरकार से मिलने वाली राशि को लोन अकाउंट में एडजस्ट नहीं करने का निर्देश

Posted by - June 17, 2022 0
धनबाद। शुक्रवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय सलाहकार समिति (डीएलसीसी) की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *