16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका

276 0

देश में बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccination ) को लेकर बड़ा एलान किया गया है। अब 12 साल से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी कोरोना की वैक्सीन लगेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ( Mansukh Mandaviya ) ने खुद ऐलान करते हुए बताया कि देश में 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जाएगा। बता दें कि अब तक 15 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने प्रिकॉशन डोज को लेकर भी बड़ी घोषणा की है।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 से 14 साल के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब 60 से अधिक उम्र के सभी लोग अब प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे। अपने ट्विट में मनसुख मंडाविया ने बच्चों और बुजुर्गों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की।

15 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लग रही वैक्सीन

दरअसल मौजूदा समय में देश में 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र वालों को ही कोरोना टीका लगाया जा रहा है। इसकी शुरुआत इसी वर्ष 3 जनवरी से की गई थी। इसके पहले चरण में 15 से 18 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन हो रहा है।

लेकिन अब सरकार ने इससे आगे बढ़ाते हुए यानी इसके दूसरे चरण में 12 से 14 साल के बच्चों को भी कोरोना की टीका लगाने का निर्णय लिया है और बुधवार से इसकी शुरुआत भी हो जाएगी।

बता दें कि अब स्कूल-कॉलेज आदि देशभर के सभी राज्यों में खोल दिए गए हैं। लिहाजा सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण सुनिश्चत करना चाहती है। इसी के तहत जल्द ही छोटी उम्र के बच्चों को कोरोना की टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल ये ट्रायल स्टेज में हैं।

देश में कोरोना का हाल

देश की बात करें तो कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। वहीं तीसरी लहर भी काफी कमजोर पड़ चुकी है। बीते 24 घंटे में 2,503 मामले सामने आए हैं। जबकि 4,377 लोग ठीक हुए हैं।

वहीं कोरोना के चलते 27 लोगों ने बीते 24 घंटे में अपनी जान गंवाई है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 36,168 रह गए हैं। यह 675 दिन में सबसे कम आंकड़ा बताया जा रहा है।

680 दिन में कोरोना के मामले भी सबसे कम मिले हैं। देश में अब तक 180 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नॉनवेज खाने के शौकीनों को झटका, यूपी में 10 अप्रैल तक बंद रहेंगी मीट की सभी दुकानें

Posted by - April 1, 2022 0
नॉनवेज खाने के शौकीनों को योगी सरकार ने बड़ा झटका दिया है। अब बाजारों में लोगों को नॉनवेज उपलब्ध नहीं…

WhatsApp और Facebook में दो बड़े इस्तीफे, इंडिया हेड और डायरेक्टर ने छोड़ी कंपनी

Posted by - November 15, 2022 0
व्हाट्सऐप इंडिया के प्रमुख अभिजीत बोस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. फेसबुक में पब्लिक पॉलिसी के डायरेक्टर…

15000 यात्रियों को सेना ने सुरक्षित निकाला, 40 अब भी लापता, 16 की मौत; जानें क्यों हुआ हादसा

Posted by - July 9, 2022 0
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार(8 जुलाई) की शाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की वजह से बड़ा हादसा हो गया। गुफा…

अब जामा मस्जिद में लड़कियों की एंट्री पर रोक नहीं- चंद घंटो बाद बदला गया फैसला

Posted by - November 24, 2022 0
दिल्ली की मशहूर जामा मस्जिद के प्रशासन द्वारा मुख्य द्वारों पर नोटिस लगाकर मस्जिद में लड़कियों के अकेले या समूह…

RBI ने बैंकों से मांगी अडानी ग्रुप को दिए कर्ज की जानकारी, संसद में हंगामा, FPO रद्द होने से और शेयर गिरे

Posted by - February 2, 2023 0
अमरीकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से भारत के मशहूर बिजनेसमैन गौतम अडानी की स्थिति खराब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *