सांसद ने किया सीएसआईआर- सीआईएमएफआर के बनाए गए वेबसाइट और ऐप का उद्घाटन

300 0

सीएसआईआर-सीआईएमएफआर द्वारा बिकसित www.graminebazar.in वेबसाइट का उद्घाटन धनबाद सांसद  पी.एन. सिंह , द्वारा ग्रामीण सुविधा केंद्र, सीएसआईआर-सीआईएमएफआर धनबाद मे अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर किया गया। अपने उद्घाटन सम्बोधन मे उन्होने ग्रामिनबाज़ार.इन वेबसाइट बनाने हेतु सीआईएमएफआर के वैज्ञानिको की जमकर प्रशंसा की तथा बधाई देकर वैज्ञानिको का उत्साह बढ़ाया।

सर्वप्रथम  श्री सिंह ने रिमोट बटन दबा कर  वेबसाइट का  उद्घाटन किया तत्पश्चात Meity (इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार) को प्रोजेक्ट का प्रयोजन करने हेतु धन्यवाद दिया तथा CIMFR के वैज्ञानिको को इस तकनीक को विकसित करने हेतु सराहना की।

उन्होने कहा की इस परियोजना से नरेंद्र दामोदरदास मोदी के मिशन, प्रत्येक किसान की दोगुनी आय कार्यक्रम मे मदद मिलेगी तथा समाज के वंचित, दलित, पिछड़े एवं किसान वर्ग की आमदनी में निश्चित रूप से आने वाले दिनो मे वृद्धि होने में सहायक साबित होगी एवं इस वेबसाइट/ऐप को झारखण्ड की खोई हुई सभ्यता एवं कला को पुनर्जीवित करने का अचूक अस्त्र बताया और सुझाव दिया की झारखंड राज्य के मूल निवासियों की कला का प्रचार-प्रसार इस वैबसाइट के माध्यम से देश मे ही नहीं बल्कि विश्व स्तर तक प्रचलित कर सकते है जिससे अवश्य ही ग्रामीणो को सही आय ही नहीं बल्कि राज्य एवं राष्ट्र की प्रतिष्ठा को भी नया आयाम मिलेगा, राज्य से पलायन मे भी रोक लगेगी, क्योंकि आज झारखंड राज्य में प्रत्येक व्यक्ति की दैनिय आय अन्य राज्यो के मुक़ाबले अत्यन्त कम है। अत: इस वैबसाइट/ऐप के प्रयोग एवं सहयोग से ग्रामिण क्षेत्र में बसे लोगों को बिचौलियों का सामना नही करना पडेगा, इसके फलस्वरूप निश्चित तौर से ग्रामीणो के आय में जबर्दस्त वृद्धि होगी।

सीआईएमएफआर के लिये कार्यकारी निदेशक जे.के.सिंह ने इस वेबसाइट को और भी अत्यधिक सहूलियत करने  हेतु परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. स्वदेश कुमार चौलिया कि प्रशंसा की , तथा इस वेबसाइट में अन्य आवश्यक वस्तु जैसे सब्जी एवं कृषि उत्पाद की बिक्री योजना मे भी उपयोग में बल दिया।

डॉ. स्वदेश चौलिया ने इस कार्यक्रम में वेबसाइट कि विस्तृत जानकारी दी तथा डेवलपर विकास किसकु एवं अन्य सहायकों की अत्यधिक सराहना कर, ग्रामीणो का इस ऐप को जम कर उपयोग करने का आह्वान किया, इस ऐप में अभी तक लगभग 1000 वस्तुओं को रजिस्टर्ड किया गया है तथा इसमें 150 विक्रेता शामिल हैं। इस कार्यक्रम में डॉ वी कुमार, डा. एस के मंडल ने भी अपने विचार रखे तथा इसे गांवो के प्रत्येक व्यक्ति के घर तक इसके सुबिधा एवं लाभ पहुचाने हेतु सांसद से अनुरोध किया जिसमे माननीय सांसद ने अपनी सहमति प्रदान की।
इससे पहले मुख्य अतिथि ने ग्रामीण सुविधा केंद्र का भी भ्रमण कर सारे सुविधाओं का अवलोकन किया, तथा सुविधा केंद्र के सुविधाओ पर अपना संतोष जताया तथा इसे विस्तार करने का अनुरोध किया | कार्यक्रम में  डॉ. जी. एम प्रसाद ने मुख्य अतिथि एव अन्य उपस्थित लोगो का धन्यवाद दिया।

इस शुभ अवसर पर सीआईएमएफ़आर के मीडिया विभाग के प्रतिनिधि डॉ सिद्धार्थ सिंह के साथ वरिष्ट वैज्ञानिक एवं कर्मी डॉ राजशेखर , डॉ अभय कुमार सिंह, डॉ एम.पी. रॉय, डॉ एस॰ के॰ रे , डॉ गौतम मंडल,प्रशासनिक अधिकारी श्री दसमत मुर्मू  ,वीरेंद्र कुमार, डॉ संकजीत मित्रा, विकाश कुमार, अभिषेक चौधरी ,नरेश कुमार ,प्रज्ञा स्नेहल, गुंजन, गोपाल जी साव, ऋचा महतो, दीक्षा,नदीम, बिमल तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रांची से चोरी हुई बाइक से बरोरा मे हो रही थी कोयले की ढुलाई , पुलिस ने किया भंडाफोड़

Posted by - December 20, 2021 0
बरोरा।रांची से चोरी हुई बाइक से अवैध कोयला तस्कर कोयला ढुलाई का काम कर रहे थे। जिसका  बरोरा पुलिस अधिकारियों…

राज्य सरकार की विफलता से जनता बिजली के लिए परेशान- केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री

Posted by - April 18, 2022 0
रिपोर्ट – मनोज शर्मा धनबाद। केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर मैथन पहुंचे जहां उनका स्वागत सीआईएसएफ मैथन यूनिट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *