पुटकी। शनिवार को पुटकी स्थित डीएम पब्लिक स्कूल परसिया में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घटान मुख्य अतिथि रवि राज शर्मा नगर आयुक्त धनबाद एवं विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध उद्योगपति एसके सिन्हा उर्फ पलटन बाबू, विद्यालय के निर्देशक मनोज कुमार महतो ( मनी ), चेयर पर्सन सुजाता महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में कक्षा प्रथम से नवम तक के छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडलों एवं पोस्टरों द्वारा रचनात्मकता एवं सृजनात्मकता का अद्भुत कौशल दिखाया.
बच्चों ने प्रतिभा और कला का प्रदर्शन करते हुए चन्द्रयान-3, भारत में कुप्रथा, प्रदूषण की रोकथाम आदि मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए एवं उनसे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को भी मुख्य अतिथियों एवं अभिभावकों के समक्ष दक्षता के साथ प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया.
इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर गुंजन अरोड़ा ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस मौके पर निर्देशक श्री महतो ने बच्चों के अभिभावकों से अपने दिनचर्या के पश्चात अधिकाधिक समय अपने बच्चों को देने की अपील की।
अभिभावकों में मुखिया चक्रधर महतो, कुमार शशि, मुकेश बर्णवाल, अनमोल तिवारी, जुबेर, अमित साहा, संदीप महतो हेमलता देवी आदि मौजूद थें.