राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुराना बाजार नगर द्वारा विजयादशमी महोत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन

614 0

धनबाद. बरमसिया फुटबॉल मैदान में  शुक्रवार की शाम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पुराना बाजार नगर द्वारा विजयादशमी महोत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री उपेंद्र कुमार,प्रांत प्रचारक श्री दिलीप कुमार,  सह विभाग कार्यवाह श्री विक्रम हिमालय द्वारा शस्त्रों पर तिलक लगाकर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस उपरांत कार्यक्रम में प्रांत प्रचारक ने कहा कि बिना शस्त्र के अपनी सुरक्षा समाज की रक्षा नहीं की जा सकती। यह शस्त्र जन्मजन्मांतर से हमारे देवी देवताओं के साथ रहा है।

स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि आरएसएस वर्ष भर में कुल छह उत्सव मनाता है. विजयादशमी उसमें से एक है. यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत और अंधकार पर प्रकाश की विजय का द्योतक है.

बात दें कि विजयादशमी के दिन ही डॉ. केशव राव बलिराम हेडगवार ने 1925 में नागपुर में संघ की स्थापना की थी. उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम भारतीय जन मानस की आत्मा हैं. अयोध्या राजपरिवार में जन्म लेने वाले राजकुमार जब पिता की आज्ञा से महल छोड़ते हैं. तो वह अपनी सामर्थ्य और सामाजिक संरचना के बल पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम बन जाते हैं. आसुरी शक्तियां उनके शरणागत हो जाती हैं. पुरातन काल से हम शक्ति की उपासना करते रहे हैं. आरएसएस विजयादशमी पर शस्त्र पूजन की परंपरा को जीवंत रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्यत्व ही हिंदुत्व है, और हिंदुत्व ही राष्ट्रीयत्व है.

मुख्य अतिथि उपेंद्र कुमार ने भी संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का निर्माण चरित्रवान लोग करते हैं। संघ ऐसे ही लोगों का निर्माण कर रहा है। देश को आज पुष्ट शरीर, बुद्धि एवं निर्मल आत्मा वाले नागरिकों की जरूरत है।

नगर कार्यवाह हिमांशु ने अतिथियों का परिचय कराया मौके पर महानगर कार्यवाह ,सह नगर कार्यवाह एवं अनेक स्वयंसेवक बंधु उपस्थित थे ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बीसीसीएल कर्मी की मौत के बाद शव के साथ धरना प्रदर्शन, नहीं पहुंचे कोई अधिकारी

Posted by - January 6, 2022 0
कतरास। सलानपुर कोलियरी में  ट्रामर के पद पर कार्यरत कर्मी आमीन मांझी की मौत के बाद नियोजन व मुआवजे की…

लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस, रागिनी सिंह ने खिलाया वृद्धों को केक

Posted by - December 25, 2021 0
धनबाद:-:धनबाद के टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में क्रिसमस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री एवं झरिया…

मकर संक्रांति पर हजारों ने दामोदर नदी में लगाई आस्था की डुबकी, मेला पर लगा कोरोना का ग्रहण

Posted by - January 14, 2022 0
भौरा।झरिया मकर संक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष मोहलबनी दामोदर नदी घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ दामोदर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *