कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, चिदंबरम, दिग्विजय के विरूद्ध वादी ने दी गवाही, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना का लगाया आरोप, अगली सुनवाई 29 मार्च को

260 0

धनबाद। कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरुद्ध अधिवक्ता एसपी सिंह ने धनबाद की अदालत में मंगलवार को अपनी गवाही दर्ज कराई।

गवाह अधिवक्ता ने नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करवा देने का आरोप लगाया गया है। झरिया निवासी अधिवक्ता एस पी सिंह ने नेताओं के खिलाफ मुकदमा दायर करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सम्मन जारी करने का निवेदन अदालत से किया था ।

एमपी एमएलए के लिए गठित विशेष अदालत के न्यायिक दंडाधिकारी श्वेता कुमारी की अदालत ने वादी अधिवक्ता श्री सिंह से उक्त किताब अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है। मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च निर्धारित कर दी गई है।

किताब के अध्याय,” सेफ्रॉन स्काई” के पेज नंबर 113 में हिंदू धर्म की भावनाओं को पहुंचाया आघात

अदालत में अपनी गवाही दर्ज कराते हुए वादी अधिवक्ता श्री सिंह ने बताया कि 11 नवंबर 21 को पूर्व विदेश मंत्री व कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद द्वारा लिखे गए किताब “सनराइज ओभर अयोध्या ” का विमोचन पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश दिग्विजय सिंह के द्वारा किया गया था ।

अधिवक्ता श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि उपरोक्त किताब के अध्याय,” सेफ्रॉन स्काई” के पेज नंबर 113 में धार्मिक विद्वेष फैलाने, हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने ,दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न करवा देने की नियत से षड्यंत्र के तहत सलमान खुर्शीद ने लिखा है कि “साधु संत जिस सनातन धर्म और क्लासिकल हिंदुत्व को जानते हैं। उसे किनारे करके ऐसे वर्जन को आगे बढ़ाया जा रहा है जो हर पैमाने पर आईएसआईएस और बोकोहराम जैसे इस्लामी जेहादी संगठनों के राजनीतिक रूप जैसा है”

अधिवक्ता श्री सिंह ने आरोप लगाया है कि खुर्शीद के किताब में लिखे इन वाक्यों के बाद पूरे देश में दो संप्रदायों के बीच युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हिंदू धर्मावलंबियों के धार्मिक भावनाओं को को काफी आघात पहुंचा। ऐसा खुर्शीद ने जानबूझकर किया ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022- डीसी की बैठक, 23 अप्रैल नामांकन की अंतिम तिथि, 14 मई को तोपचांची, टुंडी व पूर्वी टुंडी में मतदान, 17 मई को मतगणना

Posted by - April 16, 2022 0
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के प्रथम चरण के संबंध में आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने…

कोयलांचल ट्रक हाईवा ऑनर्स एसोसिएशन की बैठक संपन्न, माईनिंग के चालान की समय वैद्यता बढ़ाने पर चर्चा

Posted by - June 4, 2022 0
झरिया: माईनिंग के चालान की समय की वैद्यता को बढ़ाने को लेकर कोयलांचल ट्रक हाईवा ऑनर्स एसोसिएशन ने झरिया कतरास…

मां की ममता का यह भी एक रूप देखिये – जहां सुअर के बच्चें को सोमारी दूध पिलाकर इंसानियत की सीख दे रही।तस्वीर:-अमर कुमार

Posted by - January 21, 2022 0
बच्चों को लेकर मां की ममता कितनी होती है, इसे बताने की जरूरत नहीं है। हर मां अपने बच्चे के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *