चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में होगा बड़ा फेरबदल! सोनिया गांधी ने पांचों राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

337 0

पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बड़ा कदम उठाया है. सोनिया गांधी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों से इस्‍तीफा मांगा है. कांग्रेस के राष्‍ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने बताया कि पार्टी अध्‍यक्ष पांचों चुनावी राज्‍यों के अध्‍यक्षों से इस्‍तीफा मांगा है.

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मंगलवार को पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनावी राज्यों की प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से कहा था कि वे पद छोड़ दें ताकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी का पुनर्गठन किया जा सके. गोदियाल ने अपना इस्तीफा ट्वीट करते हुए कहा, ‘प्रदेश में हुये विधानसभा चुनावों में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए आज मैंने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं परिणाम के दिन ही इस्तीफा देना चाहता था पर हाईकमान के आदेश की प्रतीक्षा पर रुका था.’ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार कर सामना करना पड़ा. उसे 70 सदस्यीय विधानसभा में सिर्फ 19 सीट मिलीं, जबकि भाजपा ने 47 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी है.

प्रियंका गांधी ने वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेस के प्रदर्शन की समीक्षा की

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर चुनाव अभियान से संबंधित वरिष्ठ नेताओं के साथ मंगलवार को समीक्षा की. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान रही कमियों और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की गई. प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, राजीव शुक्ला, सलमान खुर्शीद, अराधना मिश्रा ‘मोना’ और कई अन्य नेता शामिल हुए. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस महज दो सीटों पर सिमट गई. लल्लू और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी करारी हार का सामना करना पड़ा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब IPS संजय सिंह को दिया गया है आर्यन खान का ड्रग केस, जानें कौन हैं ‘बेदाग छवि’ वाले अधिकारी, CBI में भी कर चुके हैं काम

Posted by - November 6, 2021 0
मुंबई जोन के एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर कई तरह के सवाल उठने के बाद उन्हें क्रूज ड्रग केस से…

एकनाथ शिंदे समर्थक विधायकों ने अपने गुट का नाम ‘शिवसेना बालासाहेब’ रखा, कांग्रेस नेता बोले- यह कैंप अधिकृत नहीं

Posted by - June 25, 2022 0
शिवसेना के बागी विधायकों ने अपने गुट के नाम का ऐलान कर दिया है। शिवसेना के बागी विधायक दीपक केसरकर…

सभी अदालतों में दो तरफा A4 पेपर यूज करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने याचिका की खारिज

Posted by - November 3, 2022 0
यूथ बार एसोसिएशन ऑफ इंडिया’ नाम की संस्था ने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर किया, जिसमें उसने सुप्रीम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *