बिजली संकट के खिलाफ फूटा झरिया वासियों का गुस्सा, पुतला फूंक जताया आक्रोश

209 0

झरिया: बीते कुछ दिनों से झरिया शहर में लगातार चरमराई बिजली व्यवस्था के कारण अब स्थानीय नागरिकों के सब्र का बांध टूट चुका है। पिछले तीन से चार दिनों से पूरा झरिया अंधकार मे डूबा हुआ है। लगातार सोलह से अठारह घंटे बिजली काटी जा रही है। गुरुवार को झरिया देशबंधु सिनेमा हॉल के समीप आम जनता के द्वारा जन आक्रोश प्रकट करते हुए झारखंड सरकार , विधायक , झरिया के विपक्ष पार्टी, सांसद एव बिजली विभाग के अधिकारियों का पुतला दहन किया गया।

इसदौरान वहाँ मौजूद प्रदर्शनकारियों ने चौपट बिजली व्यस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लगातार बिजली की व्यवस्था सुधारने के जगह बद से बदतर होते जा रही है। समयानुसार बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है। बिजली बाधित होने के कारण बच्चे पढ़ नही पा रहे है। ऐसी बहुत सी समस्याओं के कारण मजबूरन आज जनता को सड़क पर उतर प्रदर्शन करना पड़ रहा है क्योंकि झरिया के जनप्रतिनिधियों को जनता की फिक्र नहीं।
समाजसेवी सुनील तुलस्यान ने कहा कि यह झरिया के आम जनता की प्रथम आक्रोश प्रदर्शन था अगर आगे बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो इससे भी ज्यादा जन आक्रोश देखने को मिलेगा विद्युत विभाग एवं हमारे प्रतिनिधियों को यह बात समझना होगा।
इस प्रदर्शन मे मुख्य रूप से सुनील तुलस्यान, राहुल केसरी, जयंत अग्रवाल, शुभम झुनझुनवाला, शिवराज साव, सचिन गुप्ता, मिकी अग्रवाल, सुजल गुप्ता, सौरव, छोटू केसरी, सनी साव, सोयाब हुसैनी, गणेश गुप्ता, रवि केसरी, विक्की वर्मा, वतन साव, सरवन साहू, अजय केसरी, अरुण साहू समेत कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएसआईआर-सिम्फर, धनबाद में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा का समापन 

Posted by - May 17, 2022 0
धनबाद : आज सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद के बरवा रोड स्थित सभागार में अपराह्न 3.00 बजे स्वच्छता…

क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन, रागिनी सिंह ने विजेता और उपविजेताओं को बांटा प्रमाणपत्र

Posted by - April 3, 2023 0
सोमवार को धनबाद सीसीडब्ल्यूओ कॉलोनी स्थित क्रिकेट ग्राउंड ग्राउंड में धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *