शराब के नशे में सोया रहा टिकट काउंटर का कर्मी, कई यात्रियों का ट्रेन छूटा तो मचा हंगामा

197 0

चिरकुंडा: कुमारधुबी स्टेशन में गुरूवार की सुबह उस समय यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया जब टिकट काउंटर में बैठे कर्मी द्वारा समय पर काउंटर नही खोलने की वजह से कई यात्री सफर नही कर पाए। हंगामा होने की सूचना पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच काउंटर कर्मी को पकड़ कर कुमारधुबी स्टेशन रेलवे थाने ले आई। साथ मे शराब की बोतल भी जब्त किया गया।

यात्रियों ने बताया कि वे सुबह कोलफिल्ड एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट लेने काउंटर पर पहुंचे। मगर समय पर काउंटर नही खोला गया। उस समय काउंटर के अंदर कर्मी सोया हुआ था और  काउंटर खोलने वाले कर्मी विक्रम हांसदा काउंटर के बगल में लगे टेबल पर आराम से सो रहे थे। काफी शोर करने के बाद उठे। उठते ही यात्रियों को गाली गलौज करने लगे। इसी पर हंगामा हो गया। जिसकी सूचना पर जीआरपी पुलिस टिकट काउंटर पर आकर कर्मी को पकड़ अपने साथ ले गई।

जीआरपी प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि सर्वप्रथम काउंडर कर्मी को निरसा ले जाकर मेडिकल जांच कराया गया जिसमे  अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई है

बाद में टिकट काउंटर में दूसरे कर्मी को बुलाकर यात्रियों को टिकट देना प्रारंभ किया गया जिस कारण कई यात्रियों को बिना टिकट लिए ट्रेन पकड़ना पड़ा। वहीं कई यात्री टिकट नही मिलने के कारन ट्रेन नही पकड़ पाए।

जीआरपी प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि कोल्डफिल्ड पाच मिनट समय से पहले प्लेटफार्म में गाड़ी आयी तो भी काफी लोग टिकट नही ले पाये कुछ ही लोग ले पाये थे काफी लोग यात्रा नहीं कर पाये

वही कुमारधुबी स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार ने बताया कि कर्मी की शिकायत वरीय अधिकारियों को कर दी गयी है वही जीआरपी के द्वारा कर्मी को आरपीएफ के सुपुर्द कर दिया गया है जहा पूछताछ चल रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आइएसएम यूनिवर्सिटी को दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय का रैंक हासिल

Posted by - April 7, 2022 0
भारत के प्रतिष्ठित संस्थानों के छह पाठ्यक्रमों को बुधवार को जारी ‘विषय आधारित क्यूएस रैंकिंग’ में विश्व के शीर्ष 100…

30 दिसंबर मध्य रात्रि से 2 जनवरी तक सभी पिकनिक स्पॉट, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट में निषेधाज्ञा लागू

Posted by - December 30, 2021 0
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर तथा लोगों को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से अनुमंडल दंडाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *