धनबाद। राइजिंग चैरिटेबल सोसाइटी के तत्वाधान में राजेंद्र पार्क में आयोजित वैक्सीनेशन कैंप वैक्सीन का प्रथम डोज एवं द्वितीय डोज़ मिलाकर 270 से अधिक डोज़ दिया गया। यह कैंप विशेषकर रिक्शा चालकों के लिये आयोजित किया गया था।
कैंप विधायक राज सिन्हा के प्रयास से लगवाया गया था। राज सिन्हा कैंप आकर सोसाइटी के सदस्यों का मनोबल बढ़ाया। कैंप के इंचार्ज मनोरंजन सिंह तथा सह इंचार्ज राकेश तिवारी ने संचालित किया।
कैंप को सफल बनाने में मनोज मालाकार,मनोरंजन सिंह (पार्षद),अशोक पाल (पार्षद),प्रभाष पाल,मनोज गुप्ता,अमित सिंह,सुभम चौहान,मनीष तायल,रवि सिंह,आकाश गोप, संजय कुमार,प्रिंस सिंह,राजू मालाकार,राहुल सिंह,आर्यन राज,धर्मेंद्र पालित, गौतम दत्ता, पशुपति, लाल बाबू,पंकज कुमार,अब्दुल रहमान,मुन्ना प्रसाद सिंह,ढिल्लू अग्रवाल,संदीप घोष,लालटू साहा, मुन्ना कर्ण,अमीर हाशमी,विवेक किस्कू,गोपाल सिंह,आशीष मंडल,,आदि ने कैम्प को संचालन करने में सहयोग किया।