कसम से एम्बुलेंस लगती हो…, ये हैं राजू श्रीवास्तव की 13 बेहतरीन कॉमिक लाइन्स

249 0

जाने माने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव जिंदगी की जंग हार गए. राजू ने आज यानी बुधवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. राजू को 10 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. भर्ती होने के बाद से ही राजू वेंटिलेटर पर थे. राजू श्रीवास्तव के अचानक दुनिया को अलविदा कह जाने से उनके फैंस में शोक की लहर है. हर कोई राजू की यादों में डूबा नजर आ रहा है. राजू श्रीवास्तव को अगर कॉमेडी का किंग कहा जाए, तो ये कहना गलत नहीं होगा.

राजू ने अपनी मिमिक्री और अपने स्टाइल से लोगों को खूब गुदगुदाया. उनकी कई कॉमिक लाइन ऐसी हैं, जिन्हें उनके फैंस अक्सर बोलते हुए नजर आ जाते हैं. देश का ये मशहूर हास्य कलाकार अब अपने फैंस के बीच नहीं है, लेकिन उनकी कुछ कॉमिक लाइन ऐसी हैं, जो उन्हें हमेशा अपने फैंस के बीच जीवित रखेगी.

यहां पढ़िए राजू श्रीवास्तव के मजेदार जोक

  1. तुम जो सफेद साड़ी पे लाल बिंदी लगाती है, कसम से एकदम एम्बुलेंस लगती हो.
  2. सबसे बेकार होते हैं सूतली बॉम्ब, आग लगाइये एक बार में फटेगा ही नहीं.
  3. पादरी – मेरे बेटे, आप जिस रास्ते पे चल रहे हैं, ये रास्ता आपको नरक में ले जाएगा. शराबी- क्या बात कर रहे हो, मुझे तो घाटकोपर पे उतरना था
  4. वीरू बोला- बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना… तो हम बोले ऐसे कैसे नहीं नाचना? हम टिकट के पूरे पैसे दिए हैं.
  5. गब्बर से सांबा ने पूछा कि ये तम्बाकु खाने इतने ऊंचे पहाड़ पे क्यों जाते हो? तो गब्बर बोला- क्योंकि ऊंचे लोग, ऊंची पसंद.
  6. एक बार गब्बर एक मुर्गी से बोला- मैंने कितनी बार कहा है मुझे सिर्फ अंडा मत दिया करो. तुझे मुझसे डर नहीं लगता? तो मुर्गी डरते हुए बोली- लगता है, तभी तो एक दिया. वरना मैं तो मुर्गा हूं.
  7. केबीसी में अमिताभ बच्चन – आप जहां काम करते हैं, आपके हाथ के नीचे 500 लोग हैं. क्या करते हैं आप? कंटेस्टेंट – जी मैं कब्र खोदता हूं.
  8. शादी में सबसे खराब हालत तब होती है, जब लाइटिंग में लाखों रुपये खर्चा किया जाए, लेकिन जनरेटर नहीं मंगाया गया हो.
  9. पुलिस इंस्पेक्टर- क्या बात है मेले में रोज तुम्हारा बच्चा कैसे खो रहा है? मां- दरोगा जी, हमारे गांव के प्रधान ने कही कि बच्चा अगर मेला देखने में डिस्टर्ब करे, तो पहले से ही जानकर पुलिस चौकी के पास छोड़ दो. मेले में बच्चों को पुलिस बहुत अच्छे से संभालती है.
  10. एक बार एक बुजुर्ग ट्रेन में बार बार बाथरूम करने के लिए जा रहे थे. तो किसी ने पूछा- ऐ दादा, आपको चेन नहीं है क्या. इस पर दादा जी बोले- बेटा चेन तो है, मगर खुल ही नहीं रही.
  11. कुछ लोग अपने बच्चों के नाम फिल्मों पे रखते हैं, जैसे- चांदनी या बॉबी. मैंने कहा- कोयला, कांटे रखो.
  12. एक अवॉर्ड गांव के बुढऊ ताऊओ को भी मिलना चाहिए, जो घूंघट वाली औरतों को भी देखकर बता देते कि ये फलाने की बहू है.
  13. देश के युवाओं के लिए संदेश- अगर तुम देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो. अगर शादी हो गई तुम देश क्या टीवी का चैनल भी न बदल पाओगे.
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मुश्किलों में लोगों के ‘मसीहा’ सोनू सूद: IT विभाग ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी में लिप्त बताया

Posted by - September 18, 2021 0
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई (Income Tax) तीसरे दिन खत्म…

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के मोबाइल से कई आपत्तिजनक कंटेंट बरामद, कोर्ड वार्ड में होती थी ड्रग के लिए बात 

Posted by - October 4, 2021 0
ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की कोर्ट में पेशी हो रही है। कोर्ट में एनसीबी ने…

पोस्टर पर मचे बवाल के बीच मुश्किल में फिल्म Kaali, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

Posted by - July 5, 2022 0
पोस्टर को लेकर विवादों में आई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘काली’ अब मुसीबतों में घिरती नजर आ रही है। फिल्म ‘काली’ के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *