मुश्किलों में लोगों के ‘मसीहा’ सोनू सूद: IT विभाग ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी में लिप्त बताया

292 0

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई (Income Tax) तीसरे दिन खत्म हुई। जिसके बाद विभाग ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) 20 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी में शामिल पाए गए हैं। छापों के बाद CBDT (केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड) ने बताया कि बॉलीवुड एक्टर (Sonu Sood) और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, टैक्स चोरी से जुड़े सबूत मिले है।

CBDT ने बताया कि मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, गुरुग्राम और दिल्ली समेत कुल 28 जगहों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि वह फर्जी और अनसिक्योर्ड लोन के रूप में बेहिसाब पैसे जमा कर रहे थे।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) के खिलाफ लगाए गए आरोपों के अनुसार, कोरोना महामारी से प्रभावित लोगों की मदद के लिए सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन बनाया गया। जिसने पिछले साल जुलाई में कोविड की पहली लहर के दौरान 18 करोड़ रुपये से अधिक का डोनेशन जुटाया था। इस साल अप्रैल तक, उसमें से 1.9 करोड़ रुपये राहत कार्यों पर खर्च किए गए हैं और बाकी के बचे 17 करोड़ रुपये नॉन प्रॉफिट बैंक में बिना इस्तेमाल के रखे गए हैं।

बताते चलें कि कोरोना काल में 48 वर्षीय सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके साथियों के द्वारा बड़ी संख्या में लोगों की मदद की गई थी। लोगों की खासी प्रशंसा हासिल करने के बाद वह पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे। इसके अलावा वह दिल्ली सरकार के मेंटॉर कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसडर भी बने थे। इसके बाद सोनू सूद के खिलाफ हुई कार्रवाई पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी जारी है।

सोनू सूद के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई की आम आदमी पार्टी और शिवसेना ने निंदा की थी। आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा था कि सोनू सूद जैसे ईमानदार व्यक्ति पर एक आईटी छापेमारी, जिसे लाखों लोगों द्वारा मसीहा कहा गया है, जिसने दलितों की मदद की है। अगर उनके जैसे अच्छी सोच वाले व्यक्ति को राजनीतिक रूप से निशाना बनाया जा सकता है तो इससे पता चलता है कि वर्तमान शासन असंवेदनशील और राजनीतिक रूप से असुरक्षित है। वहीं शिवसेना ने कहा कि कल तक भारतीय जनता पार्टी को सोनू सूद अच्छा लगता था आज उसके खिलाफ जांच एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

PM मोदी के मंत्री पर धनबाद में दर्ज हुई थी FIR, अगले आदेश तक हाईकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर लगायी रोक, जानें मामला

Posted by - November 2, 2021 0
धनबाद : झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान एक बैठक में नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मूंछ के…

अब दिल्ली वालों को रोजाना मिलेगा मुफ्त 20 लीटर आरओ का पानी, अरविन्द केजरीवाल का बड़ा एलान

Posted by - July 24, 2023 0
दिल्ली सरकार ने स्वच्छ और साफ पानी पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने…

संसद में गूंजा रेबिका हत्याकांड, जमकर हुई नारेबाजी, श्रद्धा मर्डर केस जैसा है मामला

Posted by - December 22, 2022 0
संसद का शीतकालीन सत्र का आज 12वां दिन है। इस दौरान सदन में झारखंड का रेबिका हत्याकांड भी उठाया गया।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *