रिलीज से पहले कंट्रोवर्सी में आई राजकुमार राव की ‘भीड़’

124 0

कोरोना के चलते देशभर में अचानक लॉकडाउन की घोषणा से आम लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। देश में आंतरिक सीमाएँ खींच दी गईं। खाना, कपड़ा, घर, परिवहन के साधन जैसी किसी भी बुनियादी सुविधा से वंचित इस समय के दौरान कई लोग बेघर हो गए। बहुतों की नौकरी चली गई। लाखों लोगों ने अपने घरों को लौटने के लिए अलग-अलग रास्तों का सहारा लिया। लॉकडाउन पीरियड की ये भयानक हकीकत अब ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म ‘भीड़’ में दर्शकों के सामने आएगी। मगर इससे पहले लोग फिल्म के खिलाफ होने लगे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोग इसे एंटी-इंडिया (भारत विरोधी) फिल्म कहने लगे हैं। जिसे लेकर एक्टर पंकज कपूर ने नाराजगी जताई है।

अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म

फिल्म ‘भीड़’ का निर्देशन ‘आर्टिकल 15’, ‘अनेक’, ‘मुल्क’, ‘थप्पड़’ जैसी फिल्मों के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने किया है। उनके फिल्मों की कहानी का मुद्दा हमेशा लगभग वास्तविकता पर आधारित होती है। वहीं, जब भीड़ का ट्रेलर रिलीज किया गया तो कुछ लोगों ने इसकी सराहना तो की, मगर कुछ लोग अब इस फिल्म को एंटी इंडिया बताने लगे हैं।

फिल्म को देशद्रोही बता रहे ट्रोलर्स

इस ट्रेलर को देखने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह फिल्म देशद्रोही है। नेटिजन्स के इस कमेंट पर एक्टर पंकज कपूर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि लोगों को पहले फिल्म देखनी चाहिए, जिसके बाद अपनी राय शेयर करनी चाहिए। उन्होंने कहा, “आपको ये महसूस करना चाहिए की हमारे समाज में, जिसे आप हमारी फिल्मों में देखते हैं, वहां बारिश की एक बूंद से पहले ही मानसूमन का एलान कर दिया जाता है।”

पंकज कपूर ने लोगों के ओपिनियन को लेकर कही ये बात

पंकज कपूर ने आगे कहा, “हम बहुत बेताब और हर चीज़ पर ओपिनियन देने वाले हैं। सब्र रखने ये कहने के बजाय, ‘ठीक है, जो हो रहा है उस पर चिंतन करें’, हम बंदूक उछाल देते हैं। आप ओपिनियन दे सकते हैं, लेकिन पहले फिल्म तो देखिए। सिर्फ एक छोटे से टीजर को देखकर आप इस फिल्म को राजनीतिक फिल्म का ठप्पा नहीं लगा सकते।”

फिल्म की कहानी को लेकर पंकज कपूर ने कही ये बात

फिल्म ‘भीड़’ के बारे में बात करते हुए पंकज कपूर ने कहा, “ये एक एनालिटिकल फिल्म है, जो हमारे समाज की मानसिकता के बारे में बात करती है, हम कैसे सोचते हैं, हम किसी स्थिति में कैसे रिएक्ट करते हैं! बहुत कम फिल्मों में अथॉरिटी को ऐसे पॉजिटिव सेंस में दिखाती है, जैसे इस फिल्म में दिखाया गया है।”

फिल्म में मुस्लिम शख्स बने हैं पंकज कपूर

बता दें, फिल्म के ट्रेलर में पंकज कपूर का किरदार एक मुस्लिम शख्स से खाना लेने से मना करता नजर आ रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। हालांकि पंकज कपूर ने साफ किया है कि इस सीन के दोनों पक्षों को फिल्म में पेश किया गया है।

मार्च में ही रिलीज होगी ये फिल्म

फिल्म का ट्रेलर पूर तरह से ब्लैक एंड व्हाइट दिखाया गया है। फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। इसमें भूमि पेडनेकर, दीया मिर्जा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म में आशुतोष राणा, वीरेंद्र सक्सेना जैसे बेहतरीन कलाकार अहम किरदारों में देखने को मिलेंगे। अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘भीड़’ 24 मार्च को देशभर में रिलीज होगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मुश्किलों में लोगों के ‘मसीहा’ सोनू सूद: IT विभाग ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी में लिप्त बताया

Posted by - September 18, 2021 0
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) के घर पर इनकम टैक्स की छापेमारी की कार्रवाई (Income Tax) तीसरे दिन खत्म…

रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन

Posted by - October 6, 2021 0
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभा चुके एक्टर अरविंद त्रिवेदी का निधन हो गया। अरविंद त्रिवेदी ने…

करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा कोरोना संक्रमित

Posted by - December 13, 2021 0
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा  को कोरोना वायरस (Coronavirus) हो गया है. बीएमसी यानी बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन…

‘आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा..’ खूब वायरल हो रहा कंगना रनौत का वीडियो, लोग बोले- उद्धव ठाकरे को लग गया श्राप

Posted by - June 23, 2022 0
मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो…

Netflix के खिलाफ लीगल नोटिस जारी, माधुरी दीक्षित के अपमान से जुड़ा है मामला…

Posted by - March 28, 2023 0
एक राजनीतिक विश्लेषक ने ‘द बिग बैंग थ्योरी’ के एक एपिसोड को लेकर ओटीटी के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *