रणवीर सिंह की 83 के जातिवादी सीन पर सोशल मीडिया में बवाल, आरक्षण को लेकर शुरू हो गई बहस

318 0

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की नई फिल्म ’83’ अब विवादों में फंसती दिख रही है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म के एक डायलॉग को लेकर कड़ी आपत्ति जताई जा रही है। इस डायलॉग के कारण लोग इसे आरक्षण विरोधी बता रहे हैं।

रणवीर सिंह की 83 फिल्म, भारत के क्रिक्रेट में पहले वर्ल्डकप के जीतने पर आधारित है। रणवीर सिंह ने इसमें भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव का किरदार निभाया है। इस फिल्म को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं। एक-एक कैरेक्टर के परफेक्शन को लेकर भी लोग इसे देखने जा रहे हैं।

अभी तक फिल्म वाहवाही ही बटोर रही थी, लेकिन इसी बीच इंटरनेट पर इस फिल्म का एक डायलॉग वायरल होने लगा, जिससे एक नया विवाद पैदा होता दिख रहा है। दरअसल एक सीन में जब कपिल देव बने रणवीर सिंह, श्रीकांत बने अपने साथी कलाकार से क्रिकेट मैच को लेकर बातचीत कर रहे हैं। वहीं पर एक डायलॉग है- हमलोग सेमीफाइनल तक किसी कोटा से नहीं पहुंचे हैं, मेहनत से पहुंचे हैं”।

फिल्म के इसी डायलॉग को लेकर लोगों ने आरक्षण पर बहस छेड़ दी। लोग फिल्म की आलोचना करने लगे। लोगों का कहना है कि ये डायलॉग गलत है, और इससे जातिवाद की बू आती है।

ट्विटर पर सूरज कुमार बुद्ध (@SurajKrBauddh) ने लिखा- ” ये है 83 फिल्म का डायलॉग। कोटा पर अपमानजनक टिप्पणी करना जातिवादी सेलेब्स का बहुत सस्ता व्यंग्य है। पूरी टीम को खुद पर शर्म आनी चाहिए। क्या यह आपकी मेरिट है?”

एक अन्य यूजर @blahssome ने इस डायलॉग को गैरजरूरी बताते हुए लिखा- यह डायलॉग बहुत ही चापलूसी भरा था और दृश्य के लिए यह बिल्कुल अनावश्यक और अप्रासंगिक है।

एक अन्य यूजर निशांत ने लिखा- “ये शर्मनाक है… और कब तक हम कास्ट डिस्क्रिमिनेशन को नॉर्मालाइज करते रहेंगे डायलॉग्स के थ्रू”।

आरक्षण के सपोर्ट में एक और यूजर इक्वालिटी फॉर ऑल (@Equalit73659657) ने तंज कसते हुए लिखा- “बिना आरक्षण के ‘योग्यता’ वाले खिलाड़ियों को 1983 के बाद विश्व कप जीतने में 27 साल लग गए! 1.3 अरब लोगों के देश में उन्हें योग्यता वाले लोग नहीं मिले!”

बता दें कि इस डायलॉग के कारण इस फिल्म को बहिष्कार करने की भी अपील की जा रही है। इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ-साथ बाकी सभी एक्टर्स की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आर्यन को आज फिर झटका, नहीं मिली जमानत, 26 अक्टूबर तक जेल में ही रहना होगा

Posted by - October 21, 2021 0
ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 26 अक्टूबर, मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। आर्यन…

दिल्ली-मुंबई में 2000 रुपये में बिक रहे ‘आदिपुरुष’ के टिकट, कई जगह फर्स्ट डे फर्स्ट शो हो चुके हैं हाउसफुल

Posted by - June 14, 2023 0
ओम राउट की फिल्म आदिपुरुष काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज में एक सिर्फ कुछ…

वरिष्ठ बॉलीवुड अभिनेता विक्रम गोखले का 77 साल की उम्र में निधन

Posted by - November 26, 2022 0
बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले वरिष्ठ और दिग्गज अभिनेता विक्रम गोखले…

भोजपुरी सिंगर पवन सिंह पर पत्नी का आरोप- आत्महत्या के लिए उकसाया, पुलिस बोली- नहीं उठा रहे फोन

Posted by - November 2, 2022 0
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं। इन दिनों वह…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *