सीएम के करीबी बिजनेसमैन के यहां भी रेड, जानें कौन हैं दिलीप सूर्यवंशी, जिन्‍होंने बच्‍चा पैदा होने पर दोस्‍त से उधार मांगे थे 200 रुपये

538 0

यूपी में रेड पर छिड़े महासंग्राम के बीच छापेमारी की एक और खबर आई, लेकिन इत्र वालों पर हाई प्रोफाइल रेड के बीच यह खबर कुछ दब सी गई। ये खबर आई है कि मध्‍य प्रदेश से, जहां पर इनकम टैक्‍स या जीएसटी की टीम नहीं बल्कि सीबीआई ने छापेमारी की है। जिस कारोबारी के यहां मध्य प्रदेश में सीबीआई ने रेड मारी है उनका नाम है- दिलीप सूर्यवंशी, जिन्‍हें मध्‍य प्रदेश के सबसे अमीर कारोबारी और राज्‍य के सीएम शिवराज सिंह चौहान का करीबी बताया जाता है। दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी का नाम है दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड। यह कंपनी कंस्‍ट्रक्‍शन का काम करती है। इस कंपनी ने कई हाई-वे भी बनाए हैं।

20 लाख रुपये रिश्‍वत का मामला सामने आने के बाद की गई कार्रवाई

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, सीबीआई ने दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी पर कार्रवाई इसलिए की है, क्‍योंकि इस कंपनी का एग्जिक्‍यूटिव डायरेक्‍टर रैंक का अधिकारी तीन दिन पहले National Highway Authority of India (NHAI) के एक अधिकारी को 20 लाख रुपये रिश्‍वत देने की कोशिश कर रहा था। इसके बाद उस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद पता चला कि कंपनी का वह अधिकारी एक वरिष्‍ठ आईपीएस का भाई है और दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी में पार्टनर भी है।

NHAI के रीजनल अफसर से भी हो रही पूछताछ

फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, एक वरिष्‍ठ सीबीआई अधिकारी ने पांच लोगों से इंटेरोगेशन की बात कबूल की। इनसे रिश्‍वतकांड के बारे में पूछताछ की जा रही है। इन लोगों में NHAI का एक रीजनल अफसर और दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी के लोग शामिल हैं। सीबीआई के सूत्र ने बताया कि दिलीप सूर्यवंशी की कंपनी पर पांच शहरों में सर्च चल रही है। इन शहरों के नाम हैं- नई दिल्‍ली, बेंगलुरु, कोच्‍ची, गुरुग्राम और भोपाल। अभी तक जो छापेमारी की गई है, उसमें 4 करोड़ रुपए का कैश बरामद हो चुका है।

कंस्‍ट्रक्‍शन का बिजनेस है दिलीप सूर्यवंशी का

2021 में IIFL Wealth Hurun India Rich List जारी की गई थी, जिसमें दिलीप सूर्यवंशी को मध्‍य प्रदेश का सबसे अमीर व्‍यक्ति बताया गया था। देश के रइसों की की बात करें तो इनमें दिलीप सूर्यवंशी का नंबर 377वां है।

शिवराज के करीबी माने जाते हैं सूर्यवंशी

दिलीप सूर्यवंशी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नजदीकी माना जाता है। भोपाल में होटल ताज लेक फ्रंट भी दिलीप बिल्डकॉन कंपनी ने ही बनाया है। अक्टूबर 2021 में सीएम शिवराज ने इसका उद्घाटन किया था।

बच्‍चे के जन्‍म पर दोस्‍त से उधार मांगे थे 200 रुपये

दिलीप सूर्यवंशी की सक्‍सेस स्‍टोरी बड़ी ही रोचक है। उनके पिता पुलिस में नौकरी करते थे। शायद यही वजह रही होगी कि दिलीप सूर्यवंशी की मां ने उनसे कहा कि बेटा नौकरी कभी नहीं करना। बेटे ने मां की बात को गाठं बांधकर कदम तो आगे बढ़ाए लेकिन उन्‍हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा।

उन्‍होंने खुद एक इंटरव्‍यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक जमाने में उनकी माली हालत ठीक नहीं थी। हालत इतनी खराब थी कि जब वह पिता बने तब उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वह बच्‍चे के जन्‍म की खुशी में मिठाई भी बांट सकें। उन्‍होंने 200 रुपये दोस्‍त से उधार लेकर बच्‍चे के पैदा होने पर मिठाई बांटी थी। दिलीप सूर्यवंशी ने 1988 में कंपनी बनाई और शुरुआती संघर्ष के बाद सफलता की नई इबारत लिख डाली।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

किसने अपनी मां का दूध पिया है, फैसला लाल चौक पर होगा, लोकसभा में PM मोदी ने याद दिलाई घटना

Posted by - February 8, 2023 0
बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि 2004…

बिहारियों को गाली देने वाली DG को CM का सपोर्ट, नीतीश ने IG विकास वैभव को बताया गलत

Posted by - February 10, 2023 0
होमगार्ड की डीजी पर बिहार के तेज तर्रार अधिकारी कहे जाने वाले विकास वैभव ने संगीन अरोप लगाया है. विकास…

BJP के उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Posted by - November 12, 2022 0
दिसंबर के पहले सप्ताह में गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *