फेसबुक ने दिया अरबों यूजर्स को झटका, अब स्पेशल फीचर्स के लिए लगेंगे पैसे

131 0

फेसबुक की पेरेंट कंपनी Meta Platforms Inc. ने अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान किया है। कंपनी की Meta Verified सर्विस में यूजर्स को कई सारे नए और अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। पैसे देने वाले यूजर्स को अकाउंट वेरिफिकेशन बैज (Account Verification Badge) भी मिलेगा।

मेटा की नई सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत 11.99 डॉलर (करीब 1000 रुपये) होगा। iOS ऐप के जरिए इस सर्विस को लेने पर 14.99 डॉलर चार्ज देना होगा। बता दें कि फिलहाल यह सर्विस खासतौर पर कॉन्टेन्ट क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर लाई गई है। वेरिफिकेशन बैज (Verification Badge) के अलावा सबस्क्रिप्शन सर्विस में ‘प्रोऐक्टिव अकाउंट प्रोटेक्शन, अकाउंट सपोर्ट के लिए एक्सेस और पहले से ज्यादा विजिबिलटी और रीच’ जैसी सुविधाएं मिलेंगी। मेटा के प्रवक्ता ने एक ईमेल में यह जानकारी दी है।

Facebook और Instagram दोनों के लिए सब्सक्रिप्शन सर्विस

इसके अलावा मेटा के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर मार्क ज़ुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए नए प्रॉडक्ट की जानकारी दी। बता दें कि इस सर्विस को पिछले हफ्ते पेश किया गया था। यह ऑप्शन फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) दोनों के लिए उपलब्ध होगा। लेकिन इनका सब्सक्रिप्शन अलग-अलग ही होगा।

बता दें कि पिछले कुछ सालों में सब्सक्रिप्शन सर्विस, सोशल नेटवर्किंग कंपनियों में काफी लोकप्रिय हो गई है। इससे कंपनियों को अपने बिजनेस को अलग तरह से चलाने का मौका मिलता है जो अभी तक मुख्य तौर पर सिर्फ विज्ञापनों पर निर्भर हैं। Snap Inc. के पास Snapchat Plus है। जबकि ट्विटर (Twitter) के पास भी अभी एक सब्सक्रिप्शन सर्विस है जिसका सबसे बड़ा सेलिंग पॉइन्ट अकाउंट वेरिफिकेशन है।

रेवेन्यू के लिए विज्ञापनों पर है Meta की निर्भरता

Meta का अधिकतर रेवेन्यू विज्ञापनों से आता है लेकिन इकॉनमी में उतार-चढ़ाव के चलते इस पर काफी असर पड़ सकता है। Covid-19 की शुरुआत में मेटा के बिजनेस को काफी नुकसान हुआ था और पिछले साल के आखिर में यूरोप में युद्ध और मंदी के चलते भी कंपनियों के बिजनेस पर काफी असर पड़ा। सब्सक्रिप्शन सर्विस के चलते रेवेन्यू ज्यादा कंसिस्टेंट (एक सा) रहता है।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यूजर्स अब तक जिन सर्विस का फ्री में इस्तेमाल करते आए हैं, उनके लिए पैसे देना चाहते हैं या नहीं। ट्विटर के सब्सक्रिप्शन सर्विस की रफ्तार भी अभी तक धीमी ही देखी गई है। लेकिन मेटा के सब्सक्रिप्शन पैकेज का सबसे बेहतर फीचर है ‘विजिबिलटी का बढ़ना’। फेसबुक या इंस्टाग्राम पर इन दिनों अपनी पोस्ट की रीच और विजिबिलटी कायम रखना मुश्किल हो रहा है, यहां तक कि यूजर्स के फोलोवर्स को भी उनकी पोस्ट नहीं दिखती है। कंपनी ने अब यूजर्स को उस कॉन्टेन्ट को दिखाना शुरू कर दिया है, जिनमें उन्हें रुचि है, ना कि वह कॉन्टेन्ट जो उनके द्वारा फोलो किए जा रहे लोग पोस्ट करते हैं।

Meta इस हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अपनी सब्सक्रिप्शन सर्विस को टेस्ट करना शुरू कर देगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

छंटनी करने वालों में अब Google भी हुई शामिल, 10 हजार को नौकरी से निकालने की तैयारी

Posted by - November 22, 2022 0
ट्विटर के द्वारा अपने कर्मचारियों को निकालने जाने के बाद शुरू हुआ छंटनी का सिलसिला लगातार जारी है. अब इस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *