Facebook का क्वाइट मोड फीचर बुरी आदतों को करेगा खत्म, जानिए कैसे करता है काम

271 0

मेटा के स्वामित्व वाली कंपनी फेसबुक ने दो साल पहले क्वाइट मोड लॉन्च किया था। लेकिन इस फीचर के बारे में बहुत से लोग अभी तक नहीं जानते। फेसबुक का क्वाइट फीचर इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि, ये आपको सोशल मीडिया से दूर रहने में मदद करता है। क्वाइट फीचर के जरिए आप फेसबुक के नोटिफिकेशन को म्यूट कर सकते है और ऐप को यूज करने का समय निश्चित किया जा सकता है। आइए जानते है फेसबुक के क्वाइट फीचर के बारे में…

अगर आप नहीं जानते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे करना हैऔर कैसे ये आपकी टाइम खराब करने जैसी सबसे बुरी आदात से छुटकारा दिला सकती है, तो फॉलो करें दिए गए स्टेप्स…

1.अपना फेसबुक ऐप खोले और राइट साइड में जो हैमबर्ग का आइकन बना है उस पर क्लिक करें।

2.अब स्क्रॉल डाउन करके नीचे दिए सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन पर जाएं और फिर Settings पर क्लिक करें।

3.यहां आपको Preferences का सेक्शन दिखेगा जहां आपको योर टाइम ऑन फेसबुक लिखा हुआ नजर आएगा, जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपको बहुत से विकल्प दिखाई देंगे।

4.यहां दिए See Time विकल्प पर क्लिक करके आप इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपका कितना टाइम फेसबुक इन्वेस्ट हुआ है।

5.अब आप Manage Your Time पर क्लिक करें जहां आपको क्वाइट मोड दिखेगा इसे ऑन करें, आप चाहें तो शेड्यूल क्वाइट मोड पर जाकर अपना टाइम भी शेड्यूल कर सकते हैं।

बता दें कि जब ये फीचर इनेबल किया जाता है और फेसबुक पर जो पुश नोटिफिकेशन आते हैं वो म्यूट हो जाते हैं। यूजर्स चाहे तो टाइम शेड्यूल भी कर सकते हैं कि उनको कब तक फेसबुक क्वाइट मोड का फीचर ऑन रखना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूरे देश में जल्द मिलेगा Reliance Jio का सस्ता 5G नेटवर्क, जियो ने लगाई सबसे बड़ी बोली

Posted by - August 2, 2022 0
देश में आधिकारिक तौर पर 5G स्पेक्ट्रम नीलामी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। टेलिकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *