नहीं थम रहा फेसबुक में छंटनी का दौर, 6 हजार नौकरियों पर लटकी तलवार

20 0

फेसबुक में छंटनी का दौर नहीं थम रहा है अब 6 हजार नौकरियों पर लटकी है तलवार, दरअसल मेटा छंटनी के नए दौर को शुरू करने के लिए तैयार है. कंपनी के ग्लोबल अफेयर्स के प्रोसिडेंट निक क्लेग ने एम्पलॉइज और बाकी लोगों को एक कंपनी की मीटिंग के दौरान इन्फॉर्म किया है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल में घोषणा की कि छंटनी का अगला राउंड मई 2023 में शुरू किया जाएगा.अब, इसकी ऑफिशियल घोषणा से पहले उसकी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई है.

आइए आपको बताते हैं कि कंपनी अब इतने लोगो को किस कारण से निकाल रही है और पहले हुई छंटनिंयों में कितने कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था. यहां मेटा द्वारा 2 साल में की गई छंटनियों के मामले की पूरी डिटेल्स देखें.

मेटा से अगले हफ्ते 6,000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले हफ्ते करीब 6,000 कर्मचारियों को मेटा से निकाल दिया जाएगा. कंपनी ने नवंबर में 11,000 कर्मचारियों को निकाल दिया और मार्च 2023 में 10,000 नौकरियों में कटौती की घोषणा की. मेटा, जो कि फेसबुक की पेरेंट कंपनी है, ने 4,000 कर्मचारियों को हटा दिया है, जिसका मतलब है कि लिस्ट में 6,000 और लोग बचे हैं जिन्हें मई में नोकरी छोड़ने के लिए कहा जाएगा.

इससे पहले भी मेटा में हो चुकी है छंटनी

इससे पहले अप्रेल में जुकरबर्ग कंपनी की परफॉर्मेंस को सही करने कि लिए टीम में कुछ बदलाव करने के लिए को लेकर मेटा से कई हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की बात कही थी. और मार्च में 10,000 कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया था कंपनी की लागत को कम करने के लिए. अब छंटनी के लेटेस्ट राउंड में 6,000 कर्मचारियों की नौकरी जाएगी.

मोटा की सबसे बड़ी छंटनी हुई थी 2022 में

मेटा द्वारा सबसे बड़ी छंटनी नवंबर में साल 2022 में की गई थी. कंपनी ने 11,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया था. ऐसे में मेटा का वर्कफोर्स 13 प्रतिशत कम हो गया था. जुकरबर्ग कंपनी टेक्नोलॉजिस्ट-इंजीनियर्स और बिजनेस-एडमिनिस्ट्रेटिव स्टॉफ के बीच तालमेल बैठाना चाहते थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Paytm वाला मोबाइल चोरी हो जाए तो घबराएं नहीं, फॉलो करें ये स्टेप्स और ब्लॉक करें अपना अकाउंट

Posted by - October 18, 2021 0
नई दिल्ली। आज के समय में भारत में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इटंरनेट से जुड़ी सुविधाओं को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *