Samsung Galaxy Flip 3 की कीमत में 25 हजार की भारी कटौती, अब सस्ते में मिलेंगे पावरफुल फीचर्स

256 0

आप भी अगर सैमसंग ब्रांड के फ्लैगशिप Samsung Foldable Smartphone को लंबे समय से खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन कीमत बजट से बाहर होने के चलते खरीद नहीं पा रहे हैं तो अब आपके पास गैलेक्सी फ्लिप 3 को सस्ते में खरीदने का मौका है. बता दें कि फ्लिप 3 की कीमत में 2 या फिर 4 हजार रुपये की नहीं बल्कि पूरे 25 हजार रुपये की भारी कटौती कर दी गई है. जी हां, आपने सही पढ़ा अब गैलेक्सी फ्लिप 3 खरीदने पर पूरे 25 हजार की बचत होगी. आइए आपको इस हैंडसेट की पुरानी और नई दोनों ही कीमतों के बारे में बताते हैं, साथ ही इस सैमसंग फोन में कौन-कौन सी खूबियां आपको मिलेंगी इस बात की भी जानकारी देंगे.

याद दिला दें कि पिछले साल इस सैमसंग मोबाइल फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले मॉडल को 84999 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज ऑफर करने वाले वेरिएंट को 88,999 रुपये में लाया गया था.

लेकिन अब दोनों ही मॉडल्स की कीमतों में 25 हजार रुपये की कटौती के बाद 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल को 63999 रुपये में खरीदा जा सकता है. बता दें कि दोनों ही मॉडल्स नई कीमतों के साथ सैमसंग की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं.

ऑफर्स: इस हैंडसेट के साथ कुछ बढ़िया ऑफर्स भी लिस्ट किए गए हैं जैसे कि सैमसंग शॉप ऐप के जरिए खरीदारी करने पर 2 हजार की एक्स्ट्रा बचत की जा सकती है. इसके अलावा वायरलेस चार्जर डुओ को इस फोल्डेबल फोन के साथ सिर्फ 499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

डिस्प्ले: इस सैमसंग फोल्डेबल फोन में 6.7 इंच की फुल-एचडी प्लस डायनामिक एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करती है. इसके अलावा कवर स्क्रीन पर 1.9 इंच की सुपर एमोलेड पैनल भी मिलता है.

कैमरा सेटअप: फोन के बैक पैनल पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 12 मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा सेंसर मौजूद है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर स्थित है.

बैटरी क्षमता: इस डिवाइस में 3300 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 15 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. बता दें कि फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट करता है. इतना ही नहीं, ये फोन वायरलेस और रिवर्स वायरलेस चार्ज दोनों ही सपोर्ट करता है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

6 जीबी रैम और स्ट्रॉंग बैटरी के साथ आते है ये 5 स्मर्टफ़ोन, 11999 है शुरूआती कीमत

Posted by - September 13, 2021 0
भारत में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट समेत ऑफलाइन मार्केट में ढेरों स्मार्टफोन मौजूद हैं। ये फोन न सिर्फ अलग-अलग…

ट्विटर में छंटनी: शुक्रवार तक 50% कर्मियों को हटा सकते हैं एलन मस्क, ट्विटर को डिलीट करने वाले गूगल सर्च में बढ़ोतरी

Posted by - November 3, 2022 0
ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद एलन मस्क ने कंपनी में आधारभूत बदलाव शुरू कर दिए हैं।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *