video- रात के 3 बजे मानो सूरज निकल गया, रहस्यमयी घटना ने सबको चौंकाया!

264 0

रात में दिन जैसा उजाला हो गया, मानो सूरज निकल आया हो. हर किसी की आंखे चौंधिया गईं. किसी को लगा न्यूक्लियर हमला हुआ है तो किसी को लगा पृथ्वी पर एलियंस आ गए. ये रहस्यमयी घटना इंग्लिश चैनल के ऊपर घटी. इस अद्भुत घटना के वीडियोज और फोटोज़ अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. लोग सोशल मीडिया पर इस रहस्यमयी घटना पर खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जिसने इस घटना को देखा, उसे अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ.

दरअसल पृथ्वी के वायुमंडल में एक एस्टेरॉयड दाखिल हुआ और फट गया. हालांकि ये एस्टेरॉयड ज्यादा बड़ा नहीं था. इसलिए इससे कोई नुकसान नहीं हुआ. जब यह फटा तो पूरे आसमान रोशनी से जगमगा उठा. ये घटना इंग्लिश चैनल के ऊपर सुबह करीब 3 बजे हुई. तीन फीट की इस ‘फायरबॉल’ को Sar2667 नाम से जाना जाता है.

चंद सेकेंड में ये राख हो गया एयरबर्स्ट
ये एस्टेरॉयड वायुमडंल में दाखिल हुआ तो इससे एक तेज रोशनी बाहर निकली. हालांकि चंद सेकेंड में ये राख हो गया और चारों ओर फिर से अंधेरा छा गया. लॉस एलामोस नेशनल लेबोरेटरी के एयरबर्स्ट विशेषज्ञ मार्क बोस्लो ने घटना के बाद बताया कि इस तरह के एस्टेरॉयड हमारे वायुमंडल में आते रहते हैं, हालांकि यहां दाखिल होते ही वह जल जाते हैं.

इस रहस्यमयी घटना को लोगों ने दक्षिणी इंग्लैंड और वेल्स के साथ-साथ फ्रांस के कुछ हिस्सों में भी देखा. घटना पर लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, ”इस एस्टेरॉयड ने गुलाबी फ्लैश के साथ आसमान को रोशन कर दिया. यह देखने में शानदार था.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मैं अपने कमरे की खिड़की पर खड़ा था. इसे देखते ही मैंने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. यह वास्तव में आश्चर्यजनक था.”

इंग्लिश चैनल क्या है?
इंग्लिश चैनल अटलांटिक सागर का हिस्सा है, जो दक्षिणी इंग्लैंड को उत्तरी फ्रांस से अलग करता है और उत्तरी सागर को अटलांटिक से जोड़ता है. इसकी लंबाई 560 किलोमीटर है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चीन के कई शहरों में कोरोना Lockdown के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, शंघाई में पुलिस से भिड़ी पब्लिक, अफसरों ने पत्रकार को भी पीटा

Posted by - November 28, 2022 0
चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर चल रही ज़ीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy)को लेकर वहां की…

आंसू गैस के गोले दागे तो मॉस्क पहन घर से बाहर निकले इमरान, युद्ध जैसे हालात देख कोर्ट ने पूर्व पीएम की गिरफ्तारी पर लगाई रोक

Posted by - March 15, 2023 0
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को अरेस्ट करने की सारी कोशिशें बेकार साबित हुईं। इमरान के समर्थकों ने पुलिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *