चीन के कई शहरों में कोरोना Lockdown के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, शंघाई में पुलिस से भिड़ी पब्लिक, अफसरों ने पत्रकार को भी पीटा

183 0

चीन (China) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) को लेकर चल रही ज़ीरो कोविड पॉलिसी (Zero Covid Policy)को लेकर वहां की जनता में भारी रोष है। शंघाई (Shanghai Protest) में विरोध प्रदर्शन कवर करने गए बीबीसी के पत्रकार (Journalist)को चीन के अधिकारियों ने पीटा और उसे हथकड़ी लगाई। चीनी अधिकारियों की पिटाई के बाद बीबीसी ने अपने पत्रकार के साथ किए गए व्यवहार पर चिंता व्यक्त की है।

BBC ने चीनी अधिकारियों के व्यवहार पर जताई चिंता
बीबीसी ने कहा,’हम अपने पत्रकार एड लॉरेंस के इलाज को लेकर हम बहुत चिंतित हैं, जिसे चीनी अफसरों ने शंघाई में ज़ीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया है। चीनी अधिकारियों ने उसे हथकड़ी लगाई और कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा। इस दौरान पुलिस ने उसे लातों-घूंसों से पिटाई की। ये सब तब हुआ जब वो एक मान्यता प्राप्त पत्रकार के तौर पर काम कर रहे थे।’

China में XI Jinping के खिलाफ लग रहे हैं नारे
बीबीसी ने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि उनके एक मान्यता प्राप्त पत्रकार पर अपने आधिकारिक कर्तव्यों का पालन करते हुए इस तरह से हमला किया गया। बीबीसी ने आगे कहा, “हमारे पास चीनी अधिकारियों से कोई आधिकारिक स्पष्टीकरण या माफीनामा नहीं आया है। चीनी अधिकारियों ने कहा कि हमने पत्रकार को भीड़ से बचाने के लिए गिरफ्तार किया था, बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।” सीएनएन के मुताबिक इस बीच चीन के कई शहरों में ज़ीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनकारियों को “स्टेप डाउन, शी जिनपिंग! स्टेप डाउन, कम्युनिस्ट पार्टी” का नारा लगाते हुए भी सुना जा सकता है।

ऐसे फैला China में Zero COVID Policy के खिलाफ Protest
चीन की राजधानी बीजिंग से लेकर चीन की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली शंघाई तक कथित तौर पर लोग ज़ीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए शिनजियांग में आग से हुई मौतों पर शोक मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। रविवार (27 नवंबर) की शाम तक दर्जनों विश्वविद्यालय परिसरों में छात्रों ने प्रदर्शन किया या विरोध पोस्टर लगा दिए। देखते ही देखते ये विरोध प्रदर्शन चेंगदू, ग्वांगझू और वुहान में भी फैल गया, जहां के निवासियों ने कोविड प्रतिबंधों को समाप्त करने का आह्वान किया। राजधानी शहर बीजिंग में सिंघुआ विश्वविद्यालय में, छात्र शून्य-कोविड के विरोध में एक चौक पर एकत्र हुए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

संसद के अंदर मेरा यौन शोषण हुआ; ऑस्ट्रेलियाई सांसद ने रो रोकर बताया- सीढ़ियों पर क्या हुआ था?

Posted by - June 15, 2023 0
संसद किसी देश की गरिमा होती है. यहां पर देशहित में फैसले लिए जाते हैं. जनता अपने प्रतिनिधियों का चुनाव…

विनाशकारी भूकंप से तुर्की में 53, सीरिया में 42 लोगों की मौत, सैकड़ों इमारतें गिरीं

Posted by - February 6, 2023 0
दक्षिण तुर्की (हालांकि इसका नाम बदल कर तुर्किए Türkiye हो गया है) में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है. जानकारी…

Pakistan में आत्मघाती बम विस्फोटः मस्जिद में सबसे आगे बैठे हमलावर ने खुद को उड़ाया, 28 की मौत और 150 जख्मी

Posted by - January 30, 2023 0
पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित पेशावर में सोमवार (30 जनवरी, 2023) को पेशावर की मस्जिद में आत्मघाती बम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *