काबुल में छिपा था 9/11 का आरोपी अल-जवाहिरी, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन बोले – ‘हमने ढूंढ कर मार दिया’

224 0

अलकायदा प्रमुख के सरगना अयमान अल-जवाहिरी को अमेरिकी की केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने अफगानिस्तान में ड्रोन हमले के जरिये मार गिराया है। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन की कमान अल-जवाहिरी ही संभाल रहा था। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने सोमवार को कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने काबुल में हवाई हमले में अल-कायदा के नेता अयमान अल-जवाहिरी को मार गिराया है। CIA ने ड्रोन स्ट्राइक में अल जवाहिरी को मार गिराया।

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार आने के बाद से अल जवाहिरी काबुल में ही रह रहा था। 9/11 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने की बात कहते हुए जो बाइडेन ने कहा, “हमने जवाहिरी को ढूंढकर मार गिराया है। अमेरिका और यहां की जनता के लिए जो भी खतरा बनेगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे। अगर आप हमारे लोगों के लिए खतरा हैं, तो अमेरिका आपको ढूंढेगा और बाहर निकालेगा, आप चाहे कहीं भी छिप जाएं, चाहे कितना भी समय लगे।”

राष्ट्रपति ने सोमवार रात साढ़े सात बजे ऑपरेशन पर व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस मिशन की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई थी। साथ ही बाकी नागरिकों को नुकसान के जोखिम को कम से कम किया गया था। एक हफ्ते पहले सब कुछ ठीक होने की स्थितियों को देखते हुए मैंने हमले के लिए अंतिम मंजूरी दे दी और मिशन सफल रहा।

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमले के बाद से अमेरिका को ओसामा बिन लादेन और अल जवाहिरी की तलाश थी। इस अटैक में 93 देशों के 2, 977 लोग मारे गए थे। इस हमले में ओसामा बिन लादेन, अल जवाहिरी समेत अलकायदा के सभी टेररिस्टों को अमेरिकी जांच एजेंसी ने आरोपी बनाया था। हालांकि कई सालों के मिशन के बाद 2 मई 2011 को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में खोजकर मार डाला था, मगर अल जवाहिरी की तलाश जारी थी।

बताते चलें, अल-कायदा प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी, मिस्र का एक सर्जन था, जो बाद में दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादियों में से एक बन गया था। उसकी गिनती 11 सितंबर, 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका पर हुए हमलों के मास्टरमाइंड के रूप में भी की जाती थी। उसने इस हमले के दौरान चार विमानों को हाइजैक करने में मदद की थी। इनमें से दो विमानों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के टावर से टकरा दिया था जबकि एक विमान से पेंटगन पर हमला हुआ था। एक अन्य विमान क्रैश हो गया था। इस आतंकी घटना में लगभग 3 हजार लोगों की मौत हो गयी थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

हजारीबाग के टाटीझरिया में खड़ी ट्रक को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 4 घायल

Posted by - June 25, 2022 0
हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह 5:30 बजे टाटीझरिया इलाके में हुई इस दुर्घटना में सेवानिवृत्त…

झारखंड में शिक्षक नियुक्ति पर फिर लगी रोक, आरक्षण रोस्टर क्लियर नहीं होना बना वजह

Posted by - March 25, 2023 0
राज्य में होने वाली शिक्षक नियुक्ति पर एक बार फिर रोक लग गयी है। ऐसा जिलावार आरक्षण रोस्टर क्लियर नहीं…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *