Omicron की बेकाबू रफ्तार के बीच ‘Delmicron’ का खतरा, कई देशों में मचा रहा तबाही, जानिए अहम बातें

468 0

दक्षिण अफ्रीका में पिछले महीने सामने आए कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अमेरिका और ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है. इस वेरिएंट से पहले डेल्टा (Delta Variant) तबाही मचा रहा था. लेकिन अब एक और वेरिएंट सामने आ गया है. जिसका नाम डेल्मीक्रॉन है (Coronavirus Delmicron Variant). अमेरिका और यूरोप में बढ़ रहे कोविड-19 (Covid-19) के मामलों के पीछे इसे ही जिम्मेदार माना जा रहा है.

आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि डेल्मीक्रॉन डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट का संयोजन (कॉम्बिनेशन) है. और अधिक तेजी से भी फैलता है. कोविड-19 पर महाराष्ट्र के टास्क फोर्स के सदस्य डॉ. शशांक जोशी के बताया, ‘डेल्टा और ओमिक्रॉन के ट्विन स्पाइट (एक साथ तेजी से फैलने) डेल्मीक्रॉन के कारण यूरोप और अमेरिका में संक्रमण के मामलों की एक छोटी सुनामी आई है.’ उन्होंने आगे कहा कि ओमिक्रॉन दुनिया के बाकी देशों में तेजी से डेल्टा वेरिएंट की जगह ले रहा है.

डेल्मीक्रॉन वेरिएंट ओमिक्रॉन से कैसे अलग है?

ओमिक्रॉन सार्स-CoV-2 का अत्यधिक उत्परिवर्तित B.1.1.1.529 रूप है, जो पहली बार दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था. ये वेरिएंट अधिक तेजी से फैलता है और इससे संक्रमित व्यक्ति में डेल्टा के मुकाबले हल्के लक्षण दिखते हैं. इसमें मृत्यु दर डेल्टा वेरिएंट से भी कम है. जबकि डेल्मीक्रॉन, डेल्टा और ओमिक्रॉन का संयोजन है. जिसके तेजी से फैलने की आशंका है. डेल्मीक्रॉन में डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों स्ट्रेन एक साथ मिलकर कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी कर रहे हैं.

भारत में कैसी है डेल्मीक्रॉन की स्थिति?

भारत में आधिकारिक तौर पर अभी तक डेल्मीक्रॉन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में इस समय ओमिक्रॉन के कुल मामले 354 हो गए हैं (Delmicron Variant in India). डॉ. शशांक जोशी ने कहा कि इस बात का अनुमान लगाने का अभी तक कोई तरीका नहीं है, जिससे पता चल सके कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से बने नए वेरिएंट डेल्मीक्रॉन का क्या असर हो सकता है. ऐसे में खुद को सुरक्षित रखने के लिए वायरस से बचाव के उपाय अपनाते रहना जरूरी है.

डेल्मीक्रॉन वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) या फिर अमेरिका के रोग नियंत्रक एंव रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने अभी तक कुछ नहीं कहा है. इसके साथ ही भारत में कोविड-19 टास्क फोर्स या फिर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के लिए बनी टास्क फोर्स में भी किसी ने डेल्मीक्रॉन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएम के नाम से लोकडाउन का पोस्ट वायरल, सीएमओ ने बताया फर्जी पोस्ट, कार्रवाई के आदेश

Posted by - December 5, 2021 0
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से राज्य में लॉकडाउन लगाने का पोस्ट वायरल हो रहा है। इस पर मुख्यमंत्री…

झोला छाप डॉक्टरों को मुश्किल- बिना रजिस्ट्रेशन झारखंड में नही प्रैक्टिस कर पाएंगे कोई डॉक्टर

Posted by - November 5, 2021 0
झारखंड में बिना रजिस्ट्रेशन के अब कोई भी डॉक्टर प्रैक्टिस नहीं कर सकेंगे। द झारखंड कौंसिल ऑफ मेडिलकल रजिस्ट्रेशन की…

श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर के द्वारा आगामी 29 अक्टूबर को होगा श्री श्याम गुणगान महोत्सव का आयोजन

Posted by - October 17, 2023 0
श्री श्याम भक्त मंडल हीरापुर के 48वे वर्ष के उपलक्ष्य में 29 अक्टूबर 2023 को गोल्फ ग्राउंड में श्री श्याम…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *