बीएसएफ की जॉर्ज बैंड की मनोहारी प्रस्तुति संग जवानों ने बांसुरी की धुन पर छोटी – छोटी गैया..की सुमधुर प्रस्तुति कर बांधा समां

802 0

हजारीबाग। सदर प्रखंड अंतर्गत जुलजुल और सितागढा ग्राम के बीच अवस्थित कलकाता पिंजरापोल सोसाइटी द्वारा संचालित हजारीबाग गौशाला परिसर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी उत्सव शुक्रवार को भव्य गौपाष्टमी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों लोगों ने गौशाला परिसर पंहुचकर गौमाता को आहार खिलाया।

मौके पर विशेष रूप से हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा, पूर्व सांसद महाबिर लाल विश्वकर्मा, सदर विधायक मनीष जायसवाल, हजारीबाग उपयुक्त आदित्य कुमार आनंद, हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे, बीएसएफ, मेरू के डीआईजी डी.के.शर्मा, बाबा के अध्यक्ष रितु शर्मा ,पूर्व जीप अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल, सदर एसडीओ विद्याभूषण, सदर एसडीपीओ महेश प्रजापति, वरिष्ठ भाजपा नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुचि कुजूर समेत अन्य लोगों ने भी मेला में उपस्थित होकर गौमाता को चारा – गुड खिलाया एवं आम-आवाम के संग घंटों मेला का लुप्त उठाया।

मेले को लेकर पूरे गौशाला परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था और जगह – जगह गौमाता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु सेल्फी प्वाइंट और कई प्रकार के धार्मिक और सामाजिक स्टालों का निर्माण किया गया था। मेले में देश के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के रूप में ख्यातिप्राप्त सीमा सुरक्षा बल, मेरु कैंप के लोकप्रिय जॉर्ज बैंड के माध्यम से बीएसएफ जवानों की गौभक्ति और देशभक्ति जागृत करने हेतु अनोखी प्रस्तुति सराहनीय रही।

बैंड के माध्यम से बीएसएफ जवानों द्वारा बांसुरी की धुन पर छोटी छोटी गैया, छोटे छोटे गवाल.. गीत की प्रस्तुति ने समां बांध दिया। संस्कार भारती, हजारीबाग इकाई से जुड़े कलाकार प्रल्हाद सिंह और उनकी टीम से जुड़े स्थानीय कलाकारों ने भी अपने हुनर का जलवा बिखेरते हुए गौ संरक्षण और संवर्धन का संदेश बखूबी बिखेरा।

गौशाला मेले का शुभारंभ गौशाला परिसर अवस्थित भगवान राधा – कृष्ण मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के उपरांत गौमाता की आराधना और गौपूजन के साथ हुआ। यहां आने वाले सभी अतिथियों का गौशाला के सचिव श्रद्धानंद सिंह और अन्य सदस्यों ने अंग – वस्त्र और मेला का स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व सम्मान किया।

मेले में झारखंडी सहित भारतीय पारंपरिक व्यजनों के कई स्टाल लगाए गए जहां लोगों ने अपने मनपसंद व्यंजनों का लुप्त उठाया। बीएसएफ, मेरु कैंप द्वारा यहां विशेष कैंटीन का भी स्टॉल लगाया गया जहां से लोगों ने अनुदानित दर पर घरेलू उपयोग और खाद्य पदार्थों की खरीददारी की।

क्या कहते हैं गौशाला सचिव

गौशाला समिति के सचिव श्रद्धानंद सिंह ने बताया कि समिति का यह नया प्रयोग सफल रहा और मेले में वर्षों बाद उमड़ा जनसैलाब यह स्पष्ट संदेश देता है कि लोगों ने गौ सेवा के प्रति चेतना जागृत हुई है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन में योगदान निभाने वाले सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा की गौशाला कमेटी गौशाला परिसर में गौसेवा में व्यापक बदलाव लाने को कृतसंकल्पित है और हजारीबाग के सभी वर्ग, समुदाय के जनमानस के साथ मिलकर जल्द बदलाव लाने का प्रयास क्या जाएगl हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसपी मनोज रतन चौथे और बीएसएफ आईजी डी.के.शर्मा और सदर एसडीओ विद्याभूषण सहित अन्य अधिकारियों ने गौशाला के विकास में हर संभव योगदान देने का भरोसा जताया।

गौशाला समिति द्वारा गौशाला में सेवारत सभी सेवाकर्मियों को हजारीबाग उपायुक्त, एसडीओ और सदर विधायक मनीष जायसवाल के हाथों कम्बल भेंटकर सम्मानित भी किया गया ।

मेले के सफल आयोजन मेंगौशाला के सचिव श्रद्धानंद उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सेट्ठी, सिंह, कोषाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, लीगल एडवाइजर एन. सी.प्रसाद उर्फ़ नवनेश भैया, कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद यादव, आनंद देव, हर्ष अजमेरा, सरदार तनवीर सिंह, नारायण गुप्ता, डॉ.दिनेश्वर राय, पवन खंडेलवाल, कमल नयन सिंह, सूरज दीक्षित, दीपक पसरिचा, लखन खंडेलवाल,अभिषेक अग्रवाल, अश्विनी केसरी, विकास कुमार, पूर्व सचिव जय प्रकाश जैन सहित अन्य दर्जनों लोगों ने सरहानिय भूमिका निभाई ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नक्सलियों ने बम ब्लास्ट कर रेलवे लाइन उड़ाया, इंजन बेपटरी, धनबाद से रेलवे की विशेष राहत टीम पंहुची

Posted by - November 20, 2021 0
धनबाद। नक्सली प्रशांत बोस और शीला मरांडी की रिहाई पर नक्सलियों ने आज भारत बंद से ठीक पहले अपनी उपस्थिति…

सरहुल के त्योहारी रंग में नजर आये सीएम हेमंत सोरेन, मांदर की थाप पर झूमे, छात्रों से किया हॉस्टल कायाकल्प का वादा

Posted by - March 24, 2023 0
राजधानी रांची में सरहुल पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। हेमंत सोरेन भी आज त्योहारी रंग में नजर आये। सरहुल…

झारखंड पुलिस ने जारी की उपद्रवियों की फोटो, किसी के हाथ में पत्थर तो किसी के हाथ में लाठी

Posted by - June 14, 2022 0
झारखंड पुलिस अब रांची हिंसा के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में है। पुलिस प्रशासन ने उपद्रवियों की फोटो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *