जियोबुक के नाम से आ सकता है रिलायंस का पहला लैपटॉप! लॉन्चिंग से पहले स्पेसिफिकेशन हुई लीक

528 0

जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की सफलता के बाद जियो अपना पहला लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी फिलहाल जियो लॉपटॉप की परफॉर्मेंस इंटरनल टेस्टिंग कर रही है। वहीं जियो की ओर से फिलहाल इस लैपटॉप को लेकर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।

लेकिन लॉन्चिग से पहले ही इसकी जानकारी xda-developers वेबसाइट पर लीक हो गई है। जिसके अनुसार इस लैपटॉप में मीडियाटेक MT8788 SoC प्रोसेसर, 4जीबी रैम और एंड्रॉयड-11 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। माना जा रहा है कि रिलायंस इस लैपटॉप की कीमत मार्केट में मौजूद दूसरे ब्रांड के लैपटॉप से काफी कम रख सकती है। आइए जानते है जियो के पहले लैपटॉप में क्या कुछ खास हो सकता है।

जियोबुक लैपटॉप 3 वैरिएंट में हो सकता है लॉन्च – जियो के लैपटॉप को दो महीने पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर भी देखा गया था। जिसके अनुसार जियोबुक लैपटॉप 3 वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। वहीं जियो का लैपटॉप एंड्रॉयड के साथ जियो-OS पर काम करेगा। इस लैपटॉप में जियो के सभी ऐप्स पहले से इंस्टॉल्ड होंगे। इसके साथ ही इसमें 4G LTE का भी सपोर्ट मिल सकता है।

जियोबुक लैपटॉप की स्पेसिफिकेशन –

इस लैपटॉप में 1366×768 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा, जो स्नैपड्रैगन X12 4G मोडेम के साथ आएगा। लैपटॉप के तीन वेरिएंट NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM हो सकते हैं। जिसमें 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिल सकती है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में एक मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल हो सकते हैं। इसे 3-एक्सिस एक्सिलेरोमीटर और क्वालकॉम ऑडियो चिप मिल सकती है।

जियोबुक लैपटॉप के फीचर्स – इस लैपटॉप में माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स जैसे टीम्स, एज और ऑफिस भी हो सकते हैं। अगर इसकी कीमत की बात करें तो अभी जियोबुक की कीमत सामने नहीं आई है। हाला की उम्मीद की जा रही है कि, साल के आखिर तक ये बजट सेममेंट में लॉन्च हो सकता है।

xda-developers.com के अनुसार जियो का पहला लैपटॉप कुछ ऐसा होगा।

चीनी कंपनी के साथ साझेदारी – जियो ने जियोबुक के लिए चीनी निर्माता ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी अपने कारखाने में पहले से ही जियोफोन मॉडल बना रही है। XDA डेवलपर्स के अनुसार, उसने आंतरिक दस्तावेजों से यह जानकारी इकट्ठा की है कि जियोबुक का डेवलपमेंट पिछले साल सितंबर की शुरुआत में शुरू हो गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

1 दिसंबर से टीवी देखना भी हो जाएगा महंगा! पेट्रोल-डीजल को लेकर कांग्रेस नेता ने मोदी की दाढ़ी पर कसा

Posted by - October 20, 2021 0
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में इजाफे को लेकर लगातार विरोध कर रहे विपक्षी दलों को अब एक और…

ग्राहकों को बड़ा झटका! PhonePe के बाद अब Paytm रिचार्ज पर वसूलेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

Posted by - June 11, 2022 0
Paytm ने यूजर्स को झटका दिया है। अब पेटीएम प्‍लेटफॉर्म से मोबाइल रिचार्ज करने पर एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देना होगा। Paytm…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *