ग्राहकों को बड़ा झटका! PhonePe के बाद अब Paytm रिचार्ज पर वसूलेगा एक्‍स्‍ट्रा चार्ज

440 0

Paytm ने यूजर्स को झटका दिया है। अब पेटीएम प्‍लेटफॉर्म से मोबाइल रिचार्ज करने पर एक्‍स्‍ट्रा चार्ज देना होगा। Paytm यूजर्स से 1 और 6 रुपए का चार्ज मोबाइल रिचार्ज पर वसूलेगा। यह नियम केवल पेटीएम से रिचार्ज करने पर ही लागू होगा। चाहे आपने पेटीएम वॉलेट बैलेंस, यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई), बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से रिचार्ज किया हो।

गौरतलब है कि पिछले साल PhonePe ने मोबाइल रिचार्ज पर सरचार्ज चार्ज करने के लिए एक पायलट शुरू किया था। इसके तहत कुछ यूजर्स से 1 से 2 रुपए का सरचार्ज वसूला जा रहा है। वहीं ट्विटर पर उपलब्ध यूजर्स की एक रिपोर्टों के अनुसार, पेटीएम ने सुविधा शुल्क के रूप में सरचार्ज लेना शुरू कर दिया है।

इसके अलावा गैजेट्स 360 की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अतिरिक्त शुल्क प्लेटफॉर्म शुल्क के रूप में पेश किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में इसे मार्च के अंत में कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था। वहीं इस प्‍लेटफॉर्म पर अब अधिक संख्‍या में यूजर्स पर नियम लागू किया जा चुका है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सभी पेटीएम यूजर्स से सरचार्ज नहीं वसूला जा रहा है।

कितने रुपए से अधिक पर लागू होता है नियम
रिपोर्ट में बताया गया है कि पेटीएम प्‍लेटफॉर्म से रिचार्ज करने पर यूजर्स से सरचार्ज वसूला जाएगा, लेकिन यह चार्ज 100 रुपए से अधिक पर लिया जाएगा। यह चार्ज अपडेट के दौरान कुछ चुनिंदा यूजर्स से वसूला जाएगा।1 से 6 रुपए के अतिरिक्त शुल्क के रूप में मोबाइल रिचार्ज राशि से अलग है।

पेटीएम ने यूजर्स से कोई चार्ज नहीं वसूलने का किया था दावा
रिपोर्ट में एक व्‍यक्ति के हवाले से कहा गया है कि पेटीएम अपने राजस्व को बढ़ाने के प्रयोगों में से एक के रूप में कुछ उपयोगकर्ताओं से अधिभार ले रहा था। 2019 में, पेटीएम ने ट्विटर पर यह दावा करने के लिए पोस्ट किया कि वह किसी भी भुगतान विधि का उपयोग करने पर ग्राहकों से कोई सुविधा या लेनदेन शुल्क नहीं लेगा जिसमें कार्ड, यूपीआई और वॉलेट शामिल हैं।

फोनपे ने लागू किया था सरचार्ज
पेटीएम के समान फोनपे ने अक्टूबर में एक अधिभार चार्ज करना शुरू किया था, जिसे वह ग्राहकों को 50 रुपए से ऊपर के मोबाइल रिचार्ज के लिए सरचार्ज लेता है। PhonePe और Paytm दोनों ने अभी तक आधिकारिक तौर पर उन मानदंडों का खुलासा नहीं किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मस्क के सामने नया संकट: आधे कर्मियों को हटाने जा रही Twitter के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा, नोटिस

Posted by - November 4, 2022 0
सोशल-मीडिया ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक मुकदमा दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी बिना किसी सूचना के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *