मुखिया संघ की बैठक आयोजित, बीडीओ ने माँग पूरी करने का दिया आश्वासन

258 0

सोनो। मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में मुखिया संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सह लोहा पंचायत के मुखिया जमादार सिंह के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के कुछ पंचायत को छोड़कर लगभग सभी पंचायत के मुखिया भाग लिया। पंचायत के विकास कार्य प्रभावित होने पर आनन फानन में मंगलवार को बैठक की गई थी।

बैठक में सभी मुखिया ने अपने अपने बात को रखा और समस्या से अवगत कराया। बीडीओ और बीपीआरओ के प्रभार चक्कर में पंचायत के कार्य प्रभावित हो रहे थे क्योंकि प्रभार लेन देन की ममला था। इधर बीडीओ श्रीमति ममता प्रिया को भनक लगते ही मुखिया संघ की बैठक में पहूँच गई और मुखिया संध के सदस्यों से बातचीत की।

उनके सारी समस्या से रुवरु हूए। मुखिया संघ ने पंचायत कर्मियों पंचायत में रहकर कार्य करने और उनके उपस्थिति /अनुपस्थिति का अधिकार मुखिया को है जिसे अधिकार देने की बात की गई। बीडीओ ने सभी पहलुओं को सुनते हुए जल्द ही समस्या का निदान करने की अश्वासन दी। पंचायत के सभी मुखिया महीनों दिनो से बैचेन थे कि पंचायत में कार्य नहीं कर पा रहे ।

पंचायत में कियें गए विकास कार्य को जल्द ही भुगतान प्रक्रिया में बिलंब होने पर जल्द ही भुगतान प्रारंभ कियें जाने की बात की गयी। पंचायत के लोगों को अब प्रखंड मुख्यालय के चक्कर लगाने कोई जरूरत नहीं पडे़गें और सारी कार्य पंचायत मुख्यालय में ही होगें।

इस अवसर पर छूछनरीया पंचायत के मुखिया माइकल भुल्ला,चुरहैत से गेना माँझी, केशोफरका से गणेश तुरी,बेलंबा से गियास अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल यादव, धर्मेंद्र यादव, रोहित यादव, आलमगीर अंसारी,अयोध्या मंडल, नंदन कुमार, एतबारी यादव, दिगंबर पाण्डेय उपस्थित थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लता दी की याद में दो दिन का राष्ट्रीय शोक, अंत्येष्टि आज शाम, अंतिम दर्शन के लिए PM मोदी भी मुम्बई जाएंगे

Posted by - February 6, 2022 0
देश की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर का निधन हो गया है। 92 साल की उम्र में लता…

25 एकड़ भूमि पर अवैध गांजा एवं अफीम की फसल को हजारीबाग की पुलिस ने किया नष्ट

Posted by - March 5, 2022 0
पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर चौपारण थाना अंतर्गत पथलगड्डा पंचायत के ग्राम-करघा क्षेत्र में अवैध अफीम एवं गांजा की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *