अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे पेमेंट, इस बड़े बैंक ने लॉन्च किया ‘ऑफलाइन पे’

155 0

अब आपको इंटरनेट बंद होने पर पेमेंट न कर पाने से छुटकारा मिलने वाला है. देश के सबसे बड़े HDFC ने अपने कस्टमर्स के लिए ऑफलाइन डिजिटल पेमेंट प्लेटफार्म लॉन्च किया है. अब आप बिना इंटरनेट में भी पेमेंट कर सकेंगे. आरबीआई के नियामक सैंडबॉक्स प्रोग्राम के तहत व्यापारियों और ग्राहकों के लिए ऑफलाइन डिजिटल भुगतान का परीक्षण करने के लिए क्रंचफिश के साथ साझेदारी में एक पायलट लॉन्च किया है, जिसे ‘ऑफलाइन पे’ के नाम से जाना जाता है.

HDFC बैंक का ‘ऑफलाइनपे’ ग्राहकों और व्यापारियों को मोबाइल नेटवर्क न होने पर भी भुगतान करने और प्राप्त करने में सक्षम करेगा. HDFC बैंक पूरी तरह से ऑफलाइन मोड में डिजिटल भुगतान समाधान शुरू करने वाला उद्योग का पहला बैंक है. यह खराब नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले छोटे शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को अपनाने को बढ़ावा दे सकता है.

कैशलेस भुगतान होगा आसान

शहरी केंद्रों में भी, यह बड़े सार्वजनिक कार्यक्रमों, मेलों और प्रदर्शनियों के दौरान नेटवर्क भीड़ के बावजूद कैशलेस भुगतान को सक्षम कर सकता है; भूमिगत मेट्रो स्टेशन, पार्किंग स्थल, और नेटवर्क ब्लाइंड स्पॉट वाले खुदरा स्टोर; और यहां तक कि हवाई जहाज, समुद्री-नौकाओं और बिना नेटवर्क वाली ट्रेनों में भी.

HDFC बैंक आरबीआई के रेगुलेटरी सैंडबॉक्स प्रोग्राम के पेमेंट्स कॉहोर्ट के तहत ऑफलाइन डिजिटल भुगतान के लिए नियामक के साथ काम कर रहा है. सितंबर 2022 में, आरबीआई ने नियामक सैंडबॉक्स तक पहुंचने के लिए क्रंचफिश के साथ साझेदारी में HDFC बैंक के आवेदन को मंजूरी दे दी. क्रंचफिश डिजिटल कैश एबी स्टॉकहोम, स्वीडन में नैस्डैक फर्स्ट नॉर्थ ग्रोथ मार्केट पर सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध कंपनी क्रंचफिश एबी की सहायक कंपनी है. पायलट, यदि सफल रहा, तो भारत के भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र को ‘क्रंचफिश डिजिटल कैश’ प्लेटफॉर्म पर आधारित ऑफ़लाइन डिजिटल भुगतान प्रदान करने में आरबीआई के मार्गदर्शन और विनियामक समर्थन के लिए आधार प्रदान करेगा.

डिजिटल भुगतान के लिए आम तौर पर ऑनलाइन होने के लिए एक पक्ष (या तो ग्राहक या व्यापारी) की आवश्यकता होती है. यह अच्छे डेटा कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में ऐसे भुगतानों के उपयोग को सीमित करता है. HDFC बैंक का ‘ऑफलाइनपे’ अद्वितीय क्षमता लाता है जहां ग्राहक और व्यापारी दोनों पूरी तरह से ऑफ़लाइन हो सकते हैं और फिर भी लेनदेन कर सकते हैं. व्यापारी ऑफ़लाइन मोड में भी तत्काल भुगतान की पुष्टि प्राप्त कर सकते हैं. जैसे ही या तो व्यापारी या ग्राहक ऑनलाइन हो जाता है, लेन-देन व्यवस्थित हो जाता है.

HDFC बैंक में पेमेंट बिजनेस, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और मार्केटिंग के कंट्री हेड पराग राव ने कहा. “HDFC बैंक उद्योग-प्रथम डिजिटल समाधान ‘ऑफलाइनपे’ लॉन्च करने के लिए क्रंचफिश डिजिटल कैश के साथ नियामक के मार्गदर्शन और साझेदारी के तहत काम करने से प्रसन्न है. यह नवाचार दूरस्थ क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को अपनाने में सक्षम बनाकर वित्तीय समावेशन को गति देगा क्योंकि व्यापारी और ग्राहक दोनों बिना किसी नेटवर्क के लेनदेन कर सकते हैं. HDFC बैंक अपने ग्राहकों और व्यापारियों के लिए और अधिक डिजिटल नवाचार और भुगतान समाधान लाने के लिए प्रतिबद्ध है.’

अभी तक, HDFC बैंक पूरे भारत के 16+ शहरों और कस्बों में 4 महीने के लिए सीमित पायलट के हिस्से के रूप में इस सेवा को शुरू करेगा. बैंक व्यापारियों और यहां तक कि अन्य बैंकों के उपयोगकर्ताओं को एक आमंत्रण लिंक के माध्यम से ‘ऑफलाइनपे’ का अनुभव करने में सक्षम करेगा. पायलट के दौरान, ऑफ़लाइन लेनदेन राशि रुपये 200 प्रति टीएक्सएन तक सीमित होगी. अन्य बैंक के ग्राहकों और व्यापारियों के साथ ऑफ-अस लेनदेन दिखाने के लिए, HDFC बैंक ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के साथ साझेदारी की है. पायलट के लिए ग्राहक और मर्चेंट ऐप बनाने के लिए HDFC बैंक ने एम2पी फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड को नामांकित किया था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रूस-यूक्रेन के बीच जंग, राष्ट्रपति पुतिन ने किया युद्ध का ऐलान, कहा- किसी ने बीच में दिया दखल, तो अंजाम होगा बेहद बुरा

Posted by - February 24, 2022 0
रूस (Russia) के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को यूक्रेन (Ukraine) के साथ युद्ध का ऐलान कर दिया.…

19 सितंबर को सम्मान समारोह को लेकर तैलिक साहू समाज की बैठक

Posted by - September 16, 2021 0
बड़कागांव। अखिल भारतीय तैलिक साहू समाज बड़कागांव प्रखंड इकाई की बैठक पंकरी बरवाडीह गांव स्थित भोक्ता स्थान सूर्य मंदिर के…

झारखंड में भोजपुरी-मगही का विरोध करने वालों का विरोध करेंगे – बोले लालू यादव

Posted by - February 14, 2022 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने झारखंड में चल रहे भाषा विवाद पर कहा है कि…

वीडियो- सफलता – नक्सलियों के लिए लाखों रुपये लेवी वसूलने का आरोपी गिरफ्तार, हथियार, वर्दी, मोबाइल बरामद

Posted by - September 11, 2021 0
हजारीबाग– नक्सली संगठन के नाम पर ट्रांसपोर्टर से लाखों रुपये लेवी मांगने के आरोपी मोहममद जब्बार को हजारीबाग पुलिस ने…

दुनिया भर में आलोचना के बाद तालिबान बोला, सरकार में महिलाओं को भी शामिल करेंगे

Posted by - September 9, 2021 0
विदेश : तालिबान ने गत मंगलवार को अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन कर लिया था। इस 33 सदस्यीय कैबिनेट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *