चुनाव आयोग ने की CM हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की सिफारिश, राज्यपाल को भेजी रिपोर्ट

339 0

भारत के चुनाव आयोग ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बतौर विधायक उनकी विधानसभा सदस्यता को रद्द करने की सिफारिश की ही। चुनाव आयोग ने इसके लिए राज्य के राज्यपाल को पत्र लिखा है। मुख्यमंत्री स्वामित्व वाली एक खदान के संबंध में चुनाव आयोग ने सीएम की विधानसभा सदस्यता को रद करने की सिफारिश की है। इस बात की रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में आज सुबह झारखंड के राजभवन को भेजी गई है।

मौजूदा समय झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस दिल्ली में हैं वो दोपहर दो बजे तक झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेंगे जिसके बाद राजपत्र में इस बात को प्रकाशित किया जाएगा। इस मामले में याचिकाकर्ता भारतीय जनता पार्टी ने हेमंत सोरेन पर राज्य के खनन और वन मंत्री के रूप में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खुद को खनन पट्टा आवंटित करने का आरोप लगाया गया है।

CM में नैतिकता बची हो तो इस्तीफा देना चाहिएः BJP

वहीं इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने बताया, ‘मीडिया के माध्यम से लोगों को ये संदेश पहुंच चुका है कि हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द हो चुकी है और गवर्नर साहब ने पत्र भेज दिया है। ये भारतीय जनता पार्टी की बहुत बड़ी विजय है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस बात की शिकायत की थी। भ्रष्टाचार पर ज़ीरो टॉलरेंस की जो नीति है भारत सरकार और सरकारी एजेंसियों की उसमें ये एक बहुत बड़ी कड़ी साबित होगी और अगर मुख्यमंत्री में जरा भी नैतिकता बची हुई हो तो उन्हें तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और तुरंत चुनाव में जाना चाहिए।’

झारखंड CMO ने दिया जवाब

रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर के कहा कि उन्हें चुनाव आयोग या राज्यपाल से किसी भी तरह का कोई पत्र नहीं मिला है। मुख्यमंत्री को कई मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया गया कि चुनाव आयोग ने माननीय राज्यपाल-झारखंड को एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें सीएम हेमंत सोरेन की एक विधायक के रूप में उनकी अयोग्यता की सिफारिश की गई है।’ इस संबंध में सीएमओ को चुनाव आयोग या राज्यपाल से कोई संचार प्राप्त नहीं हुआ है।”

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग

झारखंड सीएमओ ने कहा,’ऐसा मालूम होता है कि बीजेपी के एक सांसद और उनके इशारों पर चलने वाले कुछ पत्रकारों सहित बीजेपी नेताओं ने खुद चुनाव आयोग की रिपोर्ट का मसौदा सीलबंद कवर रिपोर्ट तैयार की है। संवैधानिक प्राधिकरणों और सार्वजनिक एजेंसियां जो कि पूरी तरह से दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित बीजेपी कार्यालय से संचालित हो रही है, इससे शर्मनाक स्थिति भारतीय लोकतंत्र में नहीं देखी गई है।

RTI एक्टिविस्ट ने की CBI जांच की मांग

शिवशंकर शर्मा नाम के आरटीआई कार्यकर्ता ने झारखंड में खनन घोटाले की सीबीआई और ईडी जांच की मांग करते हुए दो जनहित याचिकाएं दायर की थीं। इस जनहित याचिका में आरोप है कि हेमंत सोरेन ने पत्थर की खदान के मालिक होने के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया। सोरेन परिवार पर शैल कंपनियों में निवेश करने का भी आरोप है। इसके पहले बुधवार (23 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ खनन पट्टे देने के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग और अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए दायर जनहित याचिका पर कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।

सोरेन परिवार से हो सकता है हेमंत का विकल्प

अब झारखंड की झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार हेमंत सोरेन के विकल्प पर विचार कर रही है। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम पद अभी सोरेन परिवार से ही आएगा। वहीं बीजेपी ने कुछ दिन पहले इस बात का दावा किया था कि अगर कोई ऐसी स्थिति बनी तो हेमंत सोरेन विकल्प के तौर पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन का नाम आगे बढ़ा सकते हैं। पत्नी के अलावा सोरेन परिवार से हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, आबकारी मंत्री जगरनाथ महतो, पिता शिबू सोरेन और उनकी मां रूपी सोरेन हो सकती हैं।

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कुर्मी आंदोलन ने एक दिन में दक्षिण पूर्वी रेलवे की 205 ट्रेनें रद्द कर दीं, रांची में 32 ट्रेनें ट्रेनों पर असर

Posted by - September 24, 2022 0
Ranchi awaz live बंगाल में आरक्षण की आग रेल पटरी पर निकाली जा रही है. इसका सीधा असर यात्रियाें पर…

कोरोना काल में झारखंड सरकार ने विधायकों, पत्रकारों के साथ खेला था क्रिकेट, बना 42 लाख का बिल

Posted by - December 8, 2021 0
कोरोना महामारी आए हुए लगभग दो साल हो रहे हैं। इस दौरान चारों ओर गंभीर आर्थिक संकट आया। हालांकि, अब…

झारखंड में भोजपुरी-मगही का विरोध करने वालों का विरोध करेंगे – बोले लालू यादव

Posted by - February 14, 2022 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने झारखंड में चल रहे भाषा विवाद पर कहा है कि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *