जमशेदपुर- नकल के शक में शिक्षिका ने उतरवाए कपड़े, शर्मिंदगी में छात्रा ने खुद को लगाई आग

216 0

जमशेदपुर में एक स्कूल की नौवीं कक्षा की छात्रा को एक शिक्षिका ने कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया, जिसके बाद उसने खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया. आरोप है कि शिक्षिका को संदेह था कि छात्रा ने नकल सामग्री अपनी ड्रेस में छुपा रखी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना पर झुलसी छात्रा को उसके परिजन पास के अस्पताल ले गए, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने कहा कि शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है.

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया कि महिला निरीक्षक ने उसे अपमानित किया और नकल सामग्री ड्रेस में छिपाने के शक में उसे क्लास से सटे एक कमरे में कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया. फिलहाल इस मामले में साकची पुलिस स्टेशन एएसआई नागेंद्र प्रताप ने कहा कि 9वीं कक्षा की छात्रा ने केरोसिन डालकर आत्महत्या की कोशिश की है. आरोप लगाया गया है कि शिक्षिका ने नकल करते पकड़ी गई छात्रा के कपड़े उतरवाए थे. हम सच्चाई की जांच कर रहे हैं. लड़की को हमारे आने से पहले यहां से रेफर कर दिया गया था.

घर पहुंचकर लगाई आग

दरअसल साकची थाना क्षेत्र के शारदामणि गर्ल्स हाईस्कूल की 9वीं क्लास की एक छात्रा ने परिक्षा के बाद घर पहुंची औऱ खुद को आग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. आरोप है कि स्कूल में परिक्षा के दौरान एक शिक्षिका ने नकल के शक में छात्रा के कपड़े उतरवाए थे. मामला छायानगर बस्ती में शुक्रवार शाम 5 बजे की है. आग से झुलसी छात्रा को गंभीर स्थिति में एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, बच्ची के शरीर का 80 प्रतिशत हिस्सा झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.

परिजनों ने किया हंगामा

वहीं घटना से नाराज परिजन और बस्तीवासियों ने टीएमएच पहुंचकर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने टीएमएच पहुंचकर छात्रा का बयान लिया है. अपने बयान में उसने कहा कि क्लास में मैडम ने सभी के सामने कपड़े उतरवाए और पिटाई की, जिससे आहत होकर उसने खुद को आग लगाई. छात्रा ने कहा कि वह परीक्षा में नकल नहीं कर रही थी.

प्रिंसिपल ने आरोपों को बताया गलत

वहीं स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि छात्रा नकल कर रही थी. उसको इस दौरान सिर्फ इतना ही कहा था कि ये सब नहीं करना है. प्रिंसिपल ने कहा कि छात्रा के कपड़े नहीं उतरवाए गए हैं, इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

बहनों को बाहर भेजकर लगा ली आग

छात्रा की बड़ी बहनों ने बताया कि दूसरी पाली में छोटी बहन की साइंस की परीक्षा थी. वह जब परीक्षा देकर घर लौटी तो गुमसुम थी. कुछ देर बाद उसने हम लोगों को चचेरी बहन से मिलने भेज दिया. इसके बाद उसने घर में रखे मिट्टी के तेल को अपने ऊपर उड़ेलकर आग लगा ली. उसकी चीख सुनकर हम लोग वहां पहुंचे औऱ किसी तरह आग बुझाई.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

झारखंड सरकार की पहल, बच्चों को छूटी हुई पढ़ाई की भरपाई कराएंगी आंगनबाड़ी सेविका

Posted by - April 6, 2022 0
कोरोना के कारण लंबे समय से सरकारी स्कूलों के बंद रहने के कारण बच्चों को हुए शैक्षणिक नुकसान की भरपाई…

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लंबित वेतन का भुगतान दशहरा तक होने की घोषणा

Posted by - September 23, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं के लंबित वेतन का भुगतान दशहरा तक होने की घोषणा मुख्यमंत्री हेमंत…

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी, मौत की सूचना, संदिग्ध गिरफ्तार

Posted by - July 8, 2022 0
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर ने एक कार्यक्रम के दौरान…

रांची हिंसा का गैंग्स ऑफ वासेपुर कनेक्शन! तो क्या पहले से तैयार थी राजधानी को अशांत करने की स्क्रिप

Posted by - June 13, 2022 0
झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को जुमे के नमाज के बाद हुई हिंसा (Ranchi Violence) और उपद्रव मामले को…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *