झारखंडः 12वीं की छात्रा को जिंदा जलाए जाने के बाद तनाव के बीच निकली शव यात्रा, धारा 144 लागू

198 0

दुमका की रहने वाली अंकिता आखिरकार पांच दिन तक जिंदगी से लड़ रही अपनी जंग हार गई। सोमवार को तनाव के बीच अंकिता की अंतिम यात्रा निकाली गई। अंकिता की मौत से इलाके में जबरदस्त तनाव का माहौल है। लिहाजा पुलिस ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी है। दरअसल अंकिता की मौत की खबर दुमका पहुंचते ही आक्रोशित लोग सड़क पर निकल आए। इन गुस्साए लोगों ने दुमका टॉवर चौक जाम कर दिया और अंकिता को न्याय दिलाने की मांग करने लगे।

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली गई अंकिता की शव यात्रा
सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंकिता की अर्थी को घर से निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में दुमका के लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

हालांकि शहर का माहौल ना बिगड़े इसके लिए पुलिस ने भी अपनी तैयारी पहले से ही कर ली थी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया वहीं धारा 144 भी लागू है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल दुमका के नगर थाना क्षेत्र के जरूवाडीह मोहल्ले के रहने वाले शाहरुख ने अंकिता पर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया था। ये घटना 23 अगस्त की है। सुबह चार बजे शाहरुख ने अंकिता के साथ यह खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

शाहरुख इसलिए अंकिता को जलाया क्योंकि अंकिता ने उससे फोन पर बात करने से इंकार कर दिया था। घर में उस वक्त अंकिता के दादा-दादी, उसके पिता और उसका छोटा भाई मौजूद था। जबतक अंकिता को पता चलता है तबतक को वो आग की लपटों से घिर चुकी थी। उसने आंगने में रखी पानी की बाल्टी भी खुद पर पलटी लेकिन तब तक काफी हद तक जल चुकी थी।

इसके बाद बुरी तरह से जली अंकिता को दुमका मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, जहां से उसे रांच रिम्स रेफर किया गया।

हत्यारे को फांसी की मांग
अंकिता के साथ हुए इस जघन्य अपराध के बाद अंकिता के परिवारवालों ने हत्यारे को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की है।

सियासत भी गर्माई
इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत भी गर्मा गई है। भाजपा का आरोप है कि जिस दिन हेमंत सोरेन पिकनिक मना रहे थे उसी रात अंकिता की मौत हो गई। इस घटना के बीजेपी सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई है।

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने कहा है कि, वोट बैंक और तुष्टीकरण का नतीजा है झारखंड की बेटी अंकिता की नृशंस हत्या हुई। उन्होंने कहा कि, झारखंड की जनता इस तालिबान समर्थक सरकार को उखाड़ फेंकेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लैब असिस्टेंट नियुक्ति परीक्षा का फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 तक बढ़ी

Posted by - September 29, 2022 0
Ranchi awaz live रांची – राज्य में पहली बार प्रयोगशाला सहायकों (लैब असिस्टेंट) की नियुक्ति के लिए प्रोसेस चल रहा…

चतरा : कुव्यवस्था का आलम, कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर महड़ोरिया गांव के दर्जनों दलित परिवार, पड़ रहे है बीमार

Posted by - September 20, 2021 0
चतरा/गिद्धौर। कुएं का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं दर्जनों दलित परिवार के लोग। प्रखंड के बारियातू पंचायत अंतर्गत महुआटांड़…

बरवाटोला और मनुटांड सहित आसपास के रैयत ग्रामीणों से वार्ता के बाद कोयला ढलाई शुरू हुई

Posted by - September 16, 2022 0
खलारी। बरवाटोला और मनुटांड सहित आसपास के रैयत ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर चूरी परियोजना गेट के समक्ष जारी…

हरली विद्युत सब स्टेशन के विवादित चारदीवारी का काम जोरों पर

Posted by - September 9, 2021 0
बड़कागांव (हजारीबाग)- अंचल अधिकारी प्रभात भूषण के निर्देश पर दंडाधिकारी सीआई अनोज कुमार के नेतृत्व में हरली विद्युत सब स्टेशन…

जिसका कोई नहीं उसका चिन्ना है- आइये जानते है इस अस्पताल की सुविधाओं के बारे में

Posted by - December 2, 2022 0
CHENNA HEALTH CARE PRIVATE LIMITED- चिन्ना हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड झारखंड में अपने अस्पताल की शुरुआत कर रही है।  कॉर्पोरेट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *