यूक्रेन के बूचा में नरसंहार, लोगों को हाथ-पैर बांधकर मारा, जगह-जगह लाशें और कब्र, रो पड़े राष्ट्रपति जेलेंस्की 

392 0

दुनियाभर में इस वक्त यूक्रेन के बूचा शहर की चर्चा हो रही है, यहां जो कुछ हुआ, उसके बारे में जो कोई भी सुन रहा है, उसके हाथ पैर कांप रहे हैं. ये यूक्रेन का वो शहर है, जो युद्ध के दौरान रूसी सैनिकों के कब्जे में आ गया था. जब रूसी सेना पीछे हटी, तब यूक्रेन के सैनिक यहां आए, और उन्होंने जो मंजर देखा, वो हैरान कर देने वाला था.

बूचा में 300 से अधिक आम लोगों को बेहद बेरहमी से प्रताड़ित करके मारा गया है. यूक्रेन ने रविवार को रूसी सेना पर आरोप लगाया कि उसने बूचा में नरसंहार को अंजाम दिया है. यहां सड़कों पर जगह-जगह शव मिले हैं. लोगों को हाथ-पैर बांधकर मारा गया है. जल्दबाजी में खोदी गई कब्र मिली हैं.

बूचा के मेयर ने बताया कि रूस की सेना के साथ एक महीने से अधिक वक्त तक चले युद्ध के दौरान 300 नागरिकों की हत्या की गई है. हालात ऐसे हैं कि दुनिया के तमाम देशों और वहां रहने वाले लोग बूचा में हुई इस बर्बरता के बारे में सुनकर और यहां की तस्वीरें देखकर सहम रहे हैं. अमेरिका सहित कई देशों ने इसके चलते रूस की कड़े शब्दों में निंदा की है.

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बूचा के रहने वाले लोगों का कहना है कि सभी काफी डरे हुए हैं. साशा नाम की नागरिक ने कहा, ‘यहां बड़ी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ है. लोग खौफ में हैं.’ शहर में ना तो बिजली है, ना पानी और ना ही गैस. कई लोग शहर छोड़कर भाग चुके हैं. जो कुछ बचे हुए हैं, वो खुले में खाना पकाने को मजबूर हैं.

यूक्रेन के अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि रूस की सेना ने पीछे हटने से पहले यहां युद्ध अपराधों को अंजाम दिया है और जो कुछ पीछे छोड़ा है, ‘वो मंजर किसी डरावनी फिल्म के जैसा है.’ जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों के शव खुले में पड़े हुए हैं. कई शव तहखाने जैसी जगहों पर भी मिले हैं. जबकि कई खुली कब्रों  में एक ही जगह पड़े हैं.

यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें कीव के उत्तर में बूचा शहर में एक ही सामूहिक कब्र से पांच दर्जन शव मिले हैं. लोगों के घरों में आग लगा दी गई है. जगह-जगह सिर्फ और सिर्फ जलने के निशान मिले हैं. यहां जो लोग जीवित बचे हैं, वो बेहद सहमे हुए हैं. बूचा शहर की सैटेलाइट तस्वीरों में सड़कों पर आम नागरिक वाले कपड़ों में दर्जनों शव और कब्र दिखी हैं.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के सहयोगी ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेन की सेना को उन महिलाओं के शव मिले थे, जिनका बलात्कार किया गया था और जिन्हें जला दिया गया और साथ ही स्थानीय अधिकारियों और बच्चों के शव भी मिले हैं. जेलेंस्की ने भी इस शहर का दौरा किया है. वो यहां के हालात देख अपने आंसू नहीं रोक पाए.

राजधानी कीव के पास के शहर बूचा की यात्रा के दौरान जेलेंस्की ने कहा कि अत्याचारों के सबूत रूस के साथ बातचीत करना मुश्किल बनाते हैं. उन्होंने कहा, ‘बातचीत करना बहुत मुश्किल है जब आप देखते हैं कि उन्होंने यहां क्या किया है.’ उन्होंने कहा कि बूचा और अन्य स्थानों पर तहखाने समेत कई जगहों पर नागरिकों के शव मिले हैं. नागरिकों को यातना दिए जाने के निशान भी मिले हैं.

यूरोपीय देश के नेताओं ने अत्याचारों की निंदा की है और रूस के खिलाफ सख्त प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ युद्ध अपराध के मुकदमे और बूचा में कथित अत्याचारों के बाद अतिरिक्त प्रतिबंधों का आह्वान किया है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गिरिडीह में दर्दनाक हादसा:कुएं की सफाई के दौरान दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत

Posted by - June 28, 2022 0
गिरिडीह देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद पंचायत के बरवाबाद गांव में कुएं की सफाई करने के दौरान दम घुटने से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *