रूस ने क्रीमिया में सैन्य अभ्यास समाप्त करने की घोषणा की, सैनिकों ने वापस लौटना किया शुरू

444 0

रूस  ने यूक्रेन के साथ जारी विवाद के बीच एक बड़ी घोषणा की है. उसने क्रीमिया में सैन्य अभ्यास (Crimea Military Drills) समाप्त करने की बात कही. साथ ही बताया कि सैनिकों ने वापस लौटना शुरू कर दिया है. इस बात की जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वह यूक्रेन सीमा से कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है. इससे संकेत मिलता है कि यूक्रेन के पास अभ्यास पूरा करने के बाद रूसी सैनिक अपने सैन्य बेस पर वापस लौट रहे हैं. हालांकि रूस के इन दावों पर यूक्रेन को अब भी यकीन नहीं है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘साउदर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की यूनिट्स ने सामरिक अभ्यास को पूरा कर लिया है. अब वह अपने स्थायी तैनाती पॉइंट पर जा रही हैं.’ इसके साथ ही सरकारी टेलीविजन भी कुछ तस्वीरें दिखा रहा है, जिसमें सैनिक रूस नियंत्रित क्षेत्र को मुख्य भूमि से जोड़ने वाले पुल को पार करते दिख रहे हैं. बयान में कहा गया है कि टैंक, पैदल सेना के वाहन और तोपखाने रेल के जरिए क्रीमिया से ले जाए जा रहे हैं. इससे एक दिन पहले ही रूस ने कहा था कि वह अपने पड़ोसी यूक्रीन की सीमाओं पर तैनात कुछ सैनिकों को वापस बुला रहा है.

पश्चिमी देशों को हमला होने की चिंता

रूस हमले की बात से भी लगातार इनकार कर रहा है. लेकिन पश्चिमी देशों ने चिंता जाहिर की है और कहा है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर देगा. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने संबोधन में कहा कि रूस के आक्रमण की आशंका अब भी बनी हुई है और अमेरिका हमले का ‘निर्णायक’ जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने मॉस्को से युद्ध ना छेड़ने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि ‘जो भी होता है, अमेरिका उसके लिए तैयार है. हम यूरोप में स्थिरता और सुरक्षा में सुधार लाने के लिए रूस और अपने सहयोगियों के साथ कूटनीतिक तरीके से बातचीत करने के लिए तैयार हैं.’

हमने अभी तक पुष्टि नहीं की- बाइडेन

बाइडेन ने कहा कि ‘रूस के 1,50,000 से अधिक सैनिक अब भी यूक्रेन सीमा पर एकत्र हैं. रूस के रक्षा मंत्रालय ने आज कहा कि यूक्रेन के समीप कुछ सैन्य ईकाइयां अपनी तैनाती छोड़ रही हैं. यह अच्छा होगा लेकिन हमने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. हमारे विश्लेषकों ने संकेत दिया है कि वे अब भी काफी संख्या में तैनात हैं.’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अगर रूस आने वाले दिनों या हफ्तों में यूक्रेन पर हमला करता है तो यूक्रेन के लिए मानवीय क्षति बहुत ज्यादा होगी और रूस के लिए सामरिक क्षति बहुत ज्यादा होगी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मंत्री के बिगड़े बोल, लड़कियों की ग्रोथ को देखते हुए 21 साल की जगह 16 साल में होनी चाहिए शादी

Posted by - December 17, 2021 0
रांची- केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लड़कियों के विवाह की उम्र 21 वर्ष करने के विधेयक को मंजूरी दी है…

हजारीबाग के टाटीझरिया में खड़ी ट्रक को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, 4 घायल

Posted by - June 25, 2022 0
हजारीबाग में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। शनिवार की सुबह 5:30 बजे टाटीझरिया इलाके में हुई इस दुर्घटना में सेवानिवृत्त…

न्यू अनलॉक- दुर्गा पूजा की अनुमति, पंडाल में जाने की रोक, धार्मिक स्थल और कक्षा 6 से 8 स्कूल खुलेंगे, रविवार का लोकडाउन खत्म

Posted by - September 14, 2021 0
रांची। झारखंड में कोरोना के कम होते मामलों के बीच झारखंड की हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार ने राज्य में…

हाय रे कलयुग- बेटा बहू बुजुर्ग माँ बाप को लगवा रहे थाने और कोर्ट के चक्कर, दहेज़ का सामान भी माँगा

Posted by - September 13, 2021 0
बडकागांव(आवाज)। अपने ही बेटे बहू के द्वारा बुजुर्ग दंपति को कोर्ट और थाने का चक्कर कटवाया जा रहा है। बड़कागांव…

त्रिकुट पहाड़ रोप-वे हादसा- अब तक 33 श्रद्धालुओं बचाया गया, 14 अब भी फंसे, हेलीकॉपर चढ़ने में एक युवक खाई में गिरा, मौत

Posted by - April 11, 2022 0
देवघर में त्रिकुट पहाड़ के रोप-वे पर हादसे में 26 घंटे बाद अब तक 33 श्रद्धालुओं को बचाया गया। दो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *