बस एक मौका दे दो, PM मोदी ने पठानकोट रैली में पंजाब की जनता से इस तरह की वोट अपील

209 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के पठानकोट पहुंचे। यहां उन्होंने बीजेपी की रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान पंजाब की जनता के बस एक मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बीजेपी को पांच साल सेवा का मौका दीजिए। पीएम मोदी ने इस दौरान एक बार फिर नवा पंजाब का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नया और खुशहाल पंजाब बनाना हमारा लक्ष्य है। उन्‍होंने कहा कि उनकी सरकार संत रविदास जी के बताई राह पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों की चर्चा की। उन्‍होंने कहा कि माझा की इस धरती ने मां जैसा प्‍यार और स्‍नेह दिया।

पंजाब का हर तरह से बढ़ाया जाएगा मान
पीएम मोदी ने कहा कि, पंजाब के विकास के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। जब राज्य में भी बीजेपी की सरकार होगी तो ये विकास दोगुना गति से होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की भलाई हमारी प्राथमिकता है। हर तरह से पंजाब का मान बढ़ाया जाएगा।

रैली में पीएम मोदी ने कही ‘कड़वी बात’
रैली में पीएम मोदी ने जनता से यह भी कहा कि अगर एक ‘कड़वी बात बताऊं तो बुरा तो नहीं लगेगा ना? आगे पीएम ने कहा कि जिस तरह देश के अलग-अलग राज्यों में जनता ने उनको सेवा का मौका दिया, पंजाब ने इस तरह उनको मौका नहीं दिया है।

पीएम नो कहा कि, ‘मैं यहां आया करता था, आपकी रोटी खाकर मैं बड़ा हुआ, जिस तरह से मुझे, बीजेपी को अनेक राज्यों में सेवा करने का मौका मिला, वैसा मौका पंजाब में नहीं मिला है।’

कांग्रेस और वंशवाद पर तीखा प्रहार
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस की नीतियों की वजह से पंजाब का विकास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि, विकास का जो सिलसिला बीजेपी की सरकार में शुरू होता है वह कभी रुकता नहीं है। जहां एक बार बीजेपी के पैर जम जाते हैं वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है।

वंशवाद का सफाया हो जाता है। तुष्टीकरण और भ्रष्टाचार की विदाई होती है। नवां पंजाब के लिए मेहनत करने में बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

पीएम ने संबोधन में ये भी कहा
– पीएम ने कहा आपका प्यार मेरे सर आंखों पर। जो दिल्ली में एयर कंडीशंड कमरों में बैठे हैं वह नहीं जानते कि जनता की ताकत क्या है।
– पठानकोट और माझा की धरती वीरों की धरती है। यहां घर-घर से नौजवान सीमा पर पहरा दे रहे हैं।
– इसी धरती से सिख धर्म को भी प्रचार मिला।
– कांग्रेस ने देश और पंजाब की धरती पर क्या-क्या कुकृत्य नहीं किए।
– पठानकोट हमले पर देश एकजुट था लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता क्या कर रहे थे। इन लोगों ने सेना के शौर्य पर सवाल उठाए थे।
– पंजाब के लोगों को भी बड़ी मात्रा में मुफ्त राशन मुहैय्या करवाया गया।
– रिकॉर्ड वैक्सीनेशन से हमने देश को सुरक्षा कवच प्रदान किया।
– वैक्सीनेशन की वजह से ही पंजाब में आर्थिक गतिविधियों ने जोर पकड़ना शुरू किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

त्रिपुरा : निकाय चुनावों को लेकर भिड़े बीजेपी-टीएमसी समर्थक, दो जवानों समेत 19 जख्मी, लगाई धारा 144

Posted by - November 19, 2021 0
त्रिपुरा में खोवई जिले के तेलियामुरा में भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल के समर्थकों के बीच हुई झड़प में 19…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *