रांची ssp से dc के खिलाफ संवेदक ने लगाया घुस मांगने सहित प्रताड़ित और षड्यंत्र कर फंसाने का आरोप

431 0
रांची : रांची के अरगोड़ा बस्ती निवासी संवेदक ओम प्रकाश शर्मा ने रांची एसएसपी को एक पत्र लिखा है, जिसमें ओम प्रकाश शर्मा ने रांची के उपायुक्त छवि रंजन के खिलाफ प्रताड़ित करने एवं षडयंत्र कर फंसाने का आरोप लगाया है। प्रतिलिपि राज्य के मुख्यमंत्री, गृह सचिव, मुख्य सचिव, महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उप महानिरीक्षक द.छो. क्षेत्र, प्रमंडलीय आयुक्त द.छो. प्रमण्डल को भी दिया है.
उन्होंने लिखा है कि ग्रामीण विकास विभाग/भवन निर्माण विभाग/जल संसाधन विभाग/ ऊर्जा विभाग आदि कई विभागों में मेरा कार्य चलता है,जानमाल का खतरा बना रहता है, जिसके कारण मैने जानमाल की सुरक्षा हेतु शस्त्र  के लिए 2019 में आवेदन दिया। इस संबंध में उपायुक्त रांची से मिला तो उनके द्वारा बताया गया कि आर्म्स लेने में पांच लाख रुपये खर्च लगता है। उन्होने आर्म्स मजिस्ट्रेट संजय प्रसाद से मिलने को कहा.
 संजय प्रसाद जी से मिला तो उन्होंने कहा कि दो चेक लाइए। उसके बाद गोपणीय शाखा में निस सेठी को बुलाया  7.फरवरी 2021 एक चेक CRY –Child Rights and You के  नाम से 1,90,200 (एक लाख नब्बे हजार दो सौ रुपये) बनवाये एवं 20.जनवरी .2021 दूसरा चेक AMITY UNIVERSITY JHARKHAND के नाम  से 1,30,000 (एक लाख तीस हजार रुपये) का  बनवाया।
चेक आर्म्स सेक्शन के प्रतीक पाण्डेय भरा गया. उसके बाद CRY –Child Rights and You बी हाजरा मो.न. 9681454123 का मेरे  मोबाइल पर फोन आता है और कहा जाता है कि अविनाश दूबे जा रहा है उसको चेक दे दिजियेगा। उसके बाद अविनाश दूबे  का मेरे  पास फोन आता है और कहा जाता है, आपसे चेक लेना है और आप कहां मिलेंगे।
उसके बाद मैं सबसे बाते करते रहा। उसके बाद उपायुक्त कार्यालय के गोपणीय शाखा के निस सेठी मो. न. 9570010300 है, जिसे सबसे पहले आर्म्स मजिस्ट्रेट द्वारा इनसे मिलाने का कार्य किया गया था, ये सारा बात निस सेठी के द्वारा ही किया जा रहा है। उसके बाद 16 मार्च .2021 को मैं उपायुक्त  से पुनः मिला तो उनके द्वारा बताया या कि आप चालान काटकर संतोष भगत को दे दीजिये। ट्रेजरी का कुछ काम है, जो 31.मार्च.2021 के बाद आपका काम हो जायेगा।
काफी दिन बीतने के बाद भी जब शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी नहीं किया गया, तब मैने 21.जून 2021 को प्रमंडलीय आयुक्त, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची एवं जिला शस्त्र दंडाधिकारी रांची, उपायुक्त रांची, मुख्य सचिव, झारखण्ड, एवं गृह राज्य सचिव को आवेदन समर्पित किया।
जिसके आलोक में प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची का ज्ञापांक 1004/न्याय, दिनांक 05.जुलाई 2021 के द्वारा तथा झारखण्ड सरकार गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग का ज्ञापांक 3015/रांची दिनांक 18.08.2021 को उपायुक्त रांची को अनुज्ञप्ति निर्गतकरने के संबंध में पत्र निर्गत किया गया है।
इसके बावजूद भी उपायुक्त महोदय द्वारा मेरे शस्त्र अनुज्ञप्ति के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। मैं उपायुक्त महोदय से मिलने के लिए लगातार कार्यालय का चक्कर लगाता रहा परन्तु वे मुझसे मिलने से मना करते है। इस तरह उपायुक्त महोदय द्वारा मेरा पैसा लेने के बाद भी शस्त्र अनुज्ञप्ति जारी न कर मुझे मानसिक  एवं आर्थिक रुप से प्रताड़ित किया गया एवं हाल के दिनों में कई माध्यम से धमकी दिया जा रहा है।
कि आप अपना अनुज्ञप्ति भूल जाओ एवं मुंह बंद रखो नहीं तो जान गंवाना पड़ सकता है तथा षडयंत्र के तहत फंसाने का प्रयास भी किया जा रहा है, जिसके कारण में काफी मानसिक तनाव में हूं। अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरी उपरोक्त परिस्थितियों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए मेरे जानमाल की सुरक्षा करने एवं जांच कराकर इस कार्य में शामिल सभी लोगों पर उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाय।”
Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पंजशीर में विरोधी लड़ाकों ने तालिबान के 350 आतंकियों को मार गिराया, 40 से अधिक बंधक

Posted by - September 1, 2021 0
काबुल : अफगानिस्तान के पंजशीर से बड़ी खबर आ रही है। पंजशीर में विरोधी लड़ाकों ने तालिबान के आतंकियों को…

व्हाइट हाउस की तरफ पिस्टल लेकर जा रहा युवक गिरफ्तार, हिट लिस्ट में था जो बाइडेन, फाउची, जुकरबर्ग और ओबामा का नाम

Posted by - January 1, 2022 0
सुरक्षाबलों ने व्हाइट हाउस के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। यह शख्स धीरे-धीरे…

जैक ने इंटर आटर्स और कॉमर्स का रिजल्ट किया जारी:कॉमर्स में लड़के तो आटर्स में लड़कियां रहीं आगे

Posted by - May 30, 2023 0
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने आज इंटर आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस साल इंटर आर्ट्स का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *