भगवान शिव की आराधना के सावन मास के अधिकमासी सावन का पहला सोमवार श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर सभी शिवालयों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शिवमंदिरों में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान भोलेनाथ को रिझाने में लगे हैं। सावन के पहले सोमवार के मौके पर सामूहिक जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक व रुद्राभिषेक के आयोजन हो रहे हैं। वहीं भोलेनाथ मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भी आकर्षक सजावट हुई
इस बार अधिक मास होने से सावन में 8 सोमवार
पुजारी बताया कि इस वर्ष सावन मास अधिक मास होने से पूरे दो महीने का रहेगा, जिसमें सावन के 08 सोमवार आएंगे। अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से होगी और 16 अगस्त इसका समापन होगा। इस दौरान भोलेनाथ का अभिषेक, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक, गंगा जल से अभिषेक रोजाना किया जा रहा है। सावन के इन दो महिनों में प्रत्येक सोमवार को शिव भक्तों का मेला भरा रहेगा।