मिजोरम में रेलवे का निर्माणाधीन पुल गिरने से 17 श्रमिकों की मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा

81 0

मिजोरम के आइजोल से करीब 20 किलोमीटर दूर सैरांग इलाके में एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिर गया है। इस हादसे में कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

पुलिस ने कहा कि बुधवार को मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है, क्योंकि आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब यह घटना घटी तब 35-40 कर्मचारी वहां मौजूद थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने आइजोल रेलवे ओवर ब्रिज हादसे में मृत्कों के परिजनों को PMMRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

पीएम मोदी ने किया मुआवजे का ऐलान

PMO ने ट्वीट कर कहा कि मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रत्येक मृतक के परिजनों को PMNRF से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी, वहीं घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने X (ट्विटर) पर लिखा कि आइजोल के निकट सैरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। कम से कम 17 श्रमिकों की मौत हुई है। बचाव कार्य जारी।” उन्होंने लिखा, “इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। साथ ही बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”

मलबे से अब तक 17 शव बरामद

NF रेलवे के CPRO सब्यसाची डे ने ANI को बताया कि रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल का दौरा करेंगे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।” अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पाकिस्तान ने अब छेड़ा तो LoC पार करने में देर नहीं करेंगे, लद्दाख से राजनाथ की कड़ी चेतावनी

Posted by - July 26, 2023 0
कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे लद्दाख पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को पड़ोसी देश पाकिस्तान…

कौन हैं IPS प्रवीण सिन्हा? जो इंटरपोल के टॉप पैनल में करेंगे एशिया की नुमाइंदगी

Posted by - November 25, 2021 0
इंटरपोल ने गुरुवार को भारत के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा को अपनी कार्यकारी समिति में एशिया से एक प्रतिनिधि के…

‘रामचरितमानस नफरत फैलाने वाला ग्रंथ’, बिहार के शिक्षामंत्री अपनी बात पर अड़े, भड़की BJP

Posted by - January 12, 2023 0
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को रामचरितमानस पर एक विवादित बयान दिया है। उनके बयान से हिंदू…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *