3 बजे तक कुल 48.24 फीसदी मतदान, बुजुर्ग साइकिल पर दे रहा था वोट, कर्मचारियों ने दबवा दिया कमल का बटन

230 0

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक कुल 48.24 फीसदी मतदान हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी सुबह मतदान शुरू होने के बाद से लगातार अनियमितता का आरोप लगा रही है। पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर कहा है कि आगरा के बाह सीट के एक बूथ पर एक बुजुर्ग पार्टी के चुनाव निशान साइकिल पर वोट देना चाह रहा था, लेकिन वहां मौजूद कर्मचारियों ने उससे जबरन कमल पर बटन दबवा दिया।

कहा कि ईवीएम में खराबी लाने और कुछ लोगों को मतदान करने से रोकने का काम सत्ता पक्ष की ओर से जानबूझकर किया जा रहा है। सुबह बागपत से एक फर्जी वोटर भी पकड़ा गया है। जी न्यूज के मुताबिक उसे स्थानीय लोगों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया था।

दूसरी तरफ बुलंदशहर के अनूपशहर के बूथ नंबर 421 पर ईवीएम खराब हो गई है। इससे वहां मतदान रुका हुआ है। इसी तरह अलीगढ़ के खैर विधानसभा के धूमरा गांव में ईवीएम खराब होने से काफी देर से मतदान रुका हुआ है। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से अपील की है कि जहां भी ईवीएम खराब है या जानबूझकर मतदान धीमा कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, वहां तत्काल कार्रवाई करें।

जेवर के मतदान केंद्र पर दोपहर दो बजे तक 40 फीसदी से अधिक मतदान हुआ।

सपा का कई केंद्रों पर अनियमितता का आरोप

यूपी के पहले चरण की वोटिंग शुरू होने के बाद समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके कई केंद्रों में अनियमितता, मतदाताओं को डराने-धमकाने, ईवीएम खराब होने और मतदाता सूची में नाम न होने की वजह से मतदान करने से रोकने की शिकायत की है। पार्टी की ओर से बताया गया है कि बुलंदशहर जनपद की विधानसभा सिकंदराबाद 64, बूथ नंबर 227 एम एस इंटर कॉलेज में मतदान कक्ष में अंधेरा है। मतदाताओं को मतदान में परेशानी हो रही है। इसी तरह शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349, 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमकाकर, कतारों से हटाकर वापस भेजे जाने का आरोप लगाया गया है।

शामली में गठबंधन के प्रत्याशी पर हमला

उत्तर प्रदेश के पहले चरण के विधानसभा चुनाव में शामली जिले में सपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी पर हमले किए जाने की सूचना है। समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की है।

पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार

पहले चरण के चुनाव में कुल 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें भाजपा के 58, बसपा 58, कांग्रेस 58, आम आदमी पार्टी 54, राष्ट्रीय लोक दल 29, समाजवादी पार्टी 28, एआईएमआईएम 16, निर्दलीय 172 तथा 150 दूसरे उम्मीदवार शामिल हैं।

मेरठ जिले के एक बूथ पर छोटी पर्ची की वजह से मतदान नहीं करने देने का आरोप

समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर बताया गया है कि मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं। वोट नहीं डालने दिया जा रहा है। पार्टी ने चुनाव आयोग से इसको संज्ञान में लेकर निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब पंजाब में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, 20 मिनट तक भटकता रहा काफिला

Posted by - June 7, 2022 0
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने मंगलवार को राहुल गांधी मूसा पहुंचे। इस दौरे के दौरान राहुल गांधी…

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे चुनाव

Posted by - January 13, 2022 0
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। उन्हें अयोध्या से…

राजस्थान में भीषण हादसा: तेज रफ्तार में ट्रोले से टकराई कार, चार युवकों की दर्दनाक मौत

Posted by - June 7, 2023 0
राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में बुधवार को ट्रोले व कार की भीषण भिडंत (Horrific Accident) हो गई।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *