AAP नेता सत्येंद्र जैन को जेल में VIP ट्रीटमेंट देने का आरोप, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

231 0

जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का आरोप है। अब इस मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी से रिपोर्ट मांगी है। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से सत्येंद्र जैन को वीआईपी ट्रीटमेंट देने की शिकायत की थी, इसी के बाद MHA ने रिपोर्ट तलब की है। ED ने गृह मंत्रालय को अपनी शिकायत में कहा है कि सत्येंद्र जैन की जेल के अधिकारियों से मिलीभगत है और उन्हें तमाम रियायत दी जा रही है।

ईडी ने अदालत को इस मामले में एक हलफनामा भी सौंपा है जिसमें केंद्रीय जांच एजेंसी ने बताया कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में सिर, पैर और पीठ की मालिश सहित सभी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। ईडी ने कोर्ट को बताया कि सत्येंद्र जैन जेल मंत्री भी हैं और वह अपने पद का दुरुपयोग कर अनुचित लाभ उठा रहे हैं।

12 जून से जेल में हैं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन

आपको बता दें कि 12 जून 2022 से दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। सत्येंद्र जैन की जमानत की याचिका पर 5 नवंबर को सुनवाई होनी है। सत्येंद्र जैन की ओर से वरिष्ठ वकील हरिहरन ने कोर्ट कोर्ट को बताया कि जैन किसी भी कंपनी के मालिक खुद नहीं है इस वजह से उन पर कोई मामला ही नहीं बनता है इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। 5 नवंबर को दिल्ली के मंत्री की जमानत की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय के वकील भी अपना पक्ष अदालत में रखेंगे।

जेल में अन्य आरोपियों से भी होती है जैन की घंटों तक मीटिंग

ईडी ने बताया था कि सत्येंद्र जैन की पत्नी पूनम जैन उनसे मिलने के लिए जेल में आती थीं और निर्धारित समय से ज्यादा देर तक उनकी मुलाकात चलती थी। ये पूरी तरह से गलत है सीसीटीवी फुटेज का हवाला देते हुए ईडी ने आगे बताया कि इस मामले के दो अन्य आरोपी अंकुश जैन और वैभव जैन भी आए दिन सत्येंद्र जैन से मुलाकात करने आते हैं और घंटों उनकी मीटिंग होती रहती है। वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि सत्येंद्र जैन की सेल में बाहर से कोई नहीं आया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

NCERT की किताबों में होगा बदलाव, डिजिटल फॉर्मेट के साथ संशोधित पाठ्यक्रम होगा लागू

Posted by - March 28, 2023 0
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार संशोधित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पाठ्यपुस्तकें डिजिटल प्रारूप में…

सलमान चिश्ती को बचाने के लिए पुलिस वाले ने दी टिप्‍स, बोल देना तू नशे में था, वीडियो वायरल होने के बाद सीओ लाइन हाजिर

Posted by - July 7, 2022 0
भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा के विवादित बयान के बाद उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। राजस्थान में अजमेर…

सीएम उद्धव ठाकरे ने मराठा कार्ड खेला- औरंगाबाद और उस्मानाबाद के साथ बदला नवी मुंबई एयरपोर्ट का नाम

Posted by - June 29, 2022 0
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने मराठा कार्ड खेला है। उद्धव कैबिनेट ने बुधवार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *