NCERT की किताबों में होगा बदलाव, डिजिटल फॉर्मेट के साथ संशोधित पाठ्यक्रम होगा लागू

125 0

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार संशोधित राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पाठ्यपुस्तकें डिजिटल प्रारूप में उपलब्ध होंगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के अनुसार संशोधित नई एनसीईआरटी पाठ्य पुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से स्कूलों में पेश किए जाने की संभावना है। पाठ्य पुस्तकों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF) के अनुसार विकसित किया जाएगा। बता दे पाठ्य पुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पेश किए जाने की संभावना है। पाठ्य पुस्तकों को नए एनसीएफ के अनुसार संशोधित किया जाएगा, जिस पर काम पहले से ही चल रहा है। डिजिटल को बढ़ावा देने के लिए सभी नई पाठ्यपुस्तकों को एक साथ डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया जाएगा ताकि कोई भी उन्हें डाउनलोड कर सके। इसके अलावा पाठ्यपुस्तकों को नियमित आधार पर अपडेट किया जाए।

एजुकेशन मिनिस्ट्री के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा “नई पाठ्यपुस्तकों को 2024-25 शैक्षणिक सत्र से पेश किए जाने की संभावना है। यह एक लंबा काम है लेकिन हम इसके लिए लक्ष्य बना रहे हैं। पाठ्य पुस्तकों को नए नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के अनुसार संशोधित किया जाएगा, जिस पर काम पहले से ही चल रहा है। वैसे भी पाठ्यपुस्तकों का नए सिरे से तैयार करना है काफी मेहनत भरा काम है।

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की पाठ्यपुस्तकें डिजिटल फॉर्मेट में भी उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि चूंकि कोविड-19 ने हमें सिखाया है कि डिजिटल लर्निंग कितनी जरूरी है, इसलिए सभी नई पाठ्यपुस्तकों को एक साथ डिजिटल रूप से उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि कोई भी उन्हें डाउनलोड कर सकें। यह देखते हुए कि पाठ्यपुस्तकें स्टेटिक नहीं होनी चाहिए, अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए एक संस्थागत ढांचा विकसित किया जाएगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भरा नामांकन

Posted by - February 4, 2022 0
शुक्रवार को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव के लिए गोरखपुर शहर सीट से नामांकन किया। इस दौरान…

TMC प्रवक्ता साकेत गोखले को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted by - December 6, 2022 0
तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और आरटीआई एक्टिविस्ट साकेत गोखले (Saket Gokhle) को गुजरात पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार…

मुंबई के बाद अब गुजरात में मिला कोरोना के XE वेरिएंट का मरीज, अलर्ट जारी

Posted by - April 9, 2022 0
देशभर में कोरोना वायरस से जंग जारी है। कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हालांकि…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *