शाहरुख खान ने की थी समीर वानखेड़े से बात, सामने आई चैट

112 0

एनसीबी के पूर्व मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है. इस पर आज (19 जून, शुक्रवार) दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होनी थी. अब यह सुनवाई शाम 4 से 5 बजे के बीच होगी. वानखेड़े ने यह याचिका अपने ऊपर आर्यन खान के ड्रग्स केस में शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मामले में सीबीआई की कार्रवाई के खिलाफ दायर की है. इस बीच समीर वानखेड़े ने एक वाट्सअप चैट जारी कर यह दावा किया है कि आर्यन खान को छुड़ाने के लिए शाहरुख खान ने उनसे कई बार बातचीत की थी.

समीर वानखेड़े ने कहा है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन खान को छुड़ाने के लिए बार-बार विनती कर रहे थे. समीर वानखेड़े ने अपनी याचिका में शाहरुख खान के साथ अपने वाट्सअप चैट को पेश किया है.

वानखेड़े -शाहरुख खान के बीच कई बार हुई थी बातचीत, वाट्सअप चैट में खुलासा

समीर वानखेड़े की याचिका में इस बात का खुलासा हुआ है कि आर्यन खान ड्रग्स केस के दौरान उनकी शाहरुख खान के साथ कई बार बातचीत हुई थी. इस चैट से यह खुलासा किया गया है कि शाहरुख खान उनसे आर्यन खान को बचाने की विनती कर रहे थे.

अपने ऊपर सीबीआई की कार्रवाई पर वानखेड़े ने उठाए सवाल

वानखेड़े ने कहा है कि उनके खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई बदले की कार्रवाई है. वानखेड़े की तरफ से एडवोकेट रिजवान मर्चेंट और आबाद पोंडा दलीलें पेश कर रहे हैं.इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े को राहत देते हुए उनसे सीबीआई को पूछताछ करने से 22 मई तक रोक दिया है. साथ ही उन्हें आगे इस मामले में अपने बचाव में बॉम्बे हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया था. इसके बाद आज समीर वानखेड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में रिट पिटिशन दायर किया और कोर्ट से अर्जेंटली हियरिंग की अपील की. इसके बाद हॉलिडे के दौरान कोर्ट ने उनकी अपील पर गौर करते हुए आज ही सुनवाई की बात मान ली.

कुछ दिनों पहले समीर वानखेड़े के गोरेगांव स्थित घर पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी और उनकी अभिनेत्री पत्नी क्रांति रेडकर का मोबाइल सेट भी अपने कब्जे में ले लिया था. समीर वानखेड़े से पूछताछ के लिए उन्हें गुरुवार को भी बुलाया गया था. लेकिन उससे पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को 22 माई तक पूछताछ करने से रोक दिया. समीर वानखेड़े से पूछताछ के बाद सीबीआई विश्वजीत सिंह और आशिष रंजन सिंह से भी पूछताछ करने वाली है.

महंगे विदेशी दौरे, महंगी घड़ियां, मुंबई में आय से ज्यादा संपत्ति- वानखेड़े पर आरोप

इस बीच समीर वानखेड़े के भ्रष्टाचार की विभागीय जांच कर रही विजिलेंस टीम ने भी अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. मुंबई एनसीबी के तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व की जांच के बाद विजिलेंस रिपोर्ट सामने आ गई है. इसमें समीर वानखेड़े पर करप्शन के कई चार्जेस लगाए गए हैं. यह कहा गया है कि वानखेड़े के मुंबई में 4 फ्लैट्स हैं. जवाब में वानखेड़े ने कहा कि उनके पास चार नहीं बल्कि छह फ्लैट हैं लेकिन वे आईआरएस की सर्विस ज्वाइन करने से पहले के हैं. समीर वानखेड़े पर विदेशी दौरे को लेकर भी अनाप-शनाप खर्च करने और उन खर्चों की जानकारियां नहीं देने के आरोप हैं. महंगी शॉपिंग कर के उनका ब्योरा नहीं देने का आरोप भी है. 22 लाख की घड़ी को वानखेड़े द्वारा दो लाख की घड़ी बताए जाने का इल्जाम है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सुप्रीम कोर्ट ने सीतापुर मामले में मोहम्‍मद जुबैर की अंतरिम जमानत अवधि अगले आदेश तक बढ़ाई

Posted by - July 12, 2022 0
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की जमानत याचिका पर सुनवाई को…

उमेश पाल के एक और हत्यारे की मिली लोकेशन, कर्नाटक में देखा गया गुड्डू मुस्लिम

Posted by - April 17, 2023 0
उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन पुलिस ने ट्रेस कर ली है, पुलिस ने जानकारी दी है कि…

अन्ना हजारे ने अरविंद केजरीवाल को लिखा- आज दिल्‍ली की शराब नीति से दुख होता है

Posted by - August 30, 2022 0
दिल्ली सरकार की नई शराब नीति को लेकर समाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र…

पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक, प्रदर्शनकारियों ने ब्लॉक की सड़क, फ्लाईओवर पर फंसे रहे प्रधानमंत्री

Posted by - January 5, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के पंजाब दौरे (Punjab) के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *