कभी बोले थे सीएम नीतीश! जो पिएगा वो मरेगा; अब दे दिया 4 लाख मुआवजा

133 0

पटना: शराब खराब चीज है. बिहार में शराबबंदी है. इसके बाद भी ‘जो लोग इसे पियेगा वह मरेगा. मुआवजा किस बात का?’ बिहार विधानसभा में यह बयान देने वाले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से हुई मौत पर मुआवजे का ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों ने शराब पीकर गलत किया है. गलत चीज पीने से उनकी मौत हुई इसके बाद भी उनके परिवार की मदद करेंगे. परिवार को सीएम रिलिफ फंड से चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा. सीएम ने कहा कि मुआवजा उन परिवारों को दिया जाएगा जिनके घर के सदस्यों की मौत 2016 से अब तक हुई है.मुआवजा लेने के लिए पीड़ित परिवार को यह लिखकर देना होगा कि शराब खराब चीज है. उनके घर के सदस्य ने शराब पीकर गलत काम किया. वह शराबबंदी के पक्ष में हैं.

सीएम ने गिनाए शराबबंदी के फायदे
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 1 अप्रैल 2016 से हमने शराबबंदी की है. शराब खराब चीज है. लोग शराब नहीं पिये यह बताने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद बहुत लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया. लेकिन पिछले कुछ दिनों में बिहार में शराब को लेकर कुछ घटनाए घटी है. 2022 और 2021 में भी कुछ घटनाएं घटी है. ये बहुत दुखद है.

पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा
नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी लागू कराने के बाद से ही हमने कहा था शराब गलत चीज है. शराबबंदी के बाद जो जो भी गलत तरीके से शराब बचेगा उस से पर कार्रवाई की जाएगी. हम तो हमेशा कहते रहे हैं कि पियोगे तो नुकसान होगा. गलत चीज पीने से लोग मर जाते हैं. लेकिन लगातार हो रही घटनाओं को देखकर मुझे दुख हुआ और फिर यह निर्णय लिया गया है और सीएम रिलीफ फंड से चार लाख रुपए मुआवजा देने का.

अपने ही बयान से पलटे नीतीश
बिहार में पिछले साल सारण में जहरीली शराब पीने से 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. तब बीजेपी ने शराबबंदी को फेल बताया था. बीजेपी ने इस नरसंहार बताया था और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की थी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने तब दो टूक मुआवजा देने से इंकार कर दिया था और कहा था- शराब गलत चीज है. जो गलत चीज पियेगा वह मरेगा. मुआवजा किस बात का? और अब नीतीश कुमार ने जहरीली शराब से मौत पर मुआवजे का ऐलान किया है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कांग्रेस नेता अधीर रंजन का राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विवादित ट्वीट- बवाल के बाद किया डिलीट दी यह सफाई

Posted by - May 21, 2022 0
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए…

पुष्पराज जैन के यहां छापा मारना था, गलती से BJP ने अपने ही आदमी पीयूष जैन पर रेड मरवा दी- अखिलेश यादव 

Posted by - December 28, 2021 0
उत्तर प्रदेश के कारोबारी पीयूष जैन के यहां छापेमारी पर अब सियासत भी जमकर हो रही है। मंगलवार को जहां…

लखनऊः लुलु मॉल के बाहर सुंदरकांड का पाठ करने पहुंची करणी सेना, झड़प के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

Posted by - July 16, 2022 0
लखनऊ के लुलु मॉल में शनिवार (16 जुलाई, 2022) को करणी सेना और अन्य हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *