कांग्रेस नेता अधीर रंजन का राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर विवादित ट्वीट- बवाल के बाद किया डिलीट दी यह सफाई

199 0

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक ट्वीट को लेकर विवादों में घिर गए हैं। हालांकि, उन्होंने ट्वीट कर दिया और अब इस पर सफाई दी है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए ट्वीट किया था, “जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।”

इसको लेकर विवाद होने पर ट्वीट डिलीट करते हुए कांग्रेस नेता ने सफाई दी और कहा, “‘मेरे नाम के साथ किए गए ट्वीट से मेरा कोई लेना-देना नहीं है। मेरे खिलाफ विरोधी ताकतों द्वारा एक दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाया जा रहा है।”

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा। भाटिया ने अधीर रंजन के ट्वीट का स्क्रीन शॉट दिखाते हुए कहा, “21 मई 2022 का ट्वीट है ये, जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है और जब धरती हिलती है तो कुछ हजार नागरिक मार दिए जाते हैं।”

मनजिंदर सिंह सिरसा ने कार्रवाई करने की मांग की: अधीर रंजन चौधरी के ट्वीट को लेकर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अधीर रंजन चौधरी ने राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर यह लिखकर श्रद्धांजलि दी कि जब बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। यह कितने शर्म की बात है। कितने दुख की बात है, नेहरू-गांधी परिवार सिखों से कितनी नफरत करता है। मारने तक की धमकियां देता है। यह कांग्रेस की मानसिकता को भी दर्शाता है। मैं दिल्ली पुलिस को आग्रह करता हूं कि अधीर रंजन के ट्वीट के ऊपर केस दर्ज कर उनको गिरफ्तार करना चाहिए जो सिखों के खिलाफ नफरत फैला रहा है और उनको मारने की धमकी दे रहा है।”

क्या था राजीव गांधी का बयान

19 नवंबर, 1984 को तत्कालीन पीएम राजीव गांधी ने दिल्ली बोट क्लब पर भरी भीड़ के सामने कहा था, “जब इंदिरा गांधी की हत्या हुई थी, तो देश में कुछ दंगे-फसाद हुए थे। हमें मालूम है कि भारत की जनता को कितना कितना गुस्सा आया और कुछ दिन के लिए लोगों को लगा कि भारत हिल रहा है।” उन्होंने कहा, “जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती थोड़ी सी हिलती है।” बता दें कि 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी और इसके अगले दिन ही दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों में सिख विरोधी दंगे भड़क उठे थे। राजीव गांधी के इस बयान को सिख विरोधी दंगों से जोड़कर देखा गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लेडी डॉन नाम के twitter अकाउंट से सीएम योगी समेत बीजेपी नेताओं को बम से उड़ाने की धमकी,पुलिस को किया टैग

Posted by - February 7, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई भाजपा नेताओं को बम से…

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने BJP सांसद पद से दिया इस्तीफा, हाल में TMC में हुए थे शामिल

Posted by - October 19, 2021 0
नई दिल्ली। बीजेपी छोड़ तृणमूल कांग्रेस का दामन थामने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल के सांसद पद…

भारत में कोवैक्सीन का टोटा: केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था दिसंबर तक मिलेंगे 55 करोड़ डोज, अब दिया केवल 5.8 करोड़ का वादा

Posted by - September 29, 2021 0
भारत में लगातार वैक्सिनेशन के आंकड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि जिस स्वदेशी वैक्सीन से जनता को ज्यादा आस थी वह…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *