आप नेता सत्येंद्र जैन के नए वीडियो से मचा हंगामा, मसाज के बाद अब स्पेशल खाना

136 0

दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से एक नया CCTV फुटेज सामने आया है। सामने आए वीडियो में वह जेल की सेल में भरपूर भोजन लेते हुए दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन स्पेशल भोजन के तौर पर सूखे मेवे और फल खा रहे हैं। उनके सामने सलाद के लिए खीरा, गाजर, चुकंदर समेत कई फल- सब्जी और सूखे मेवे परोसे हुए हैं।

भाजपा ने बुधवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का नया वीडियो जारी किया है। इसमें एक व्यक्ति उन्हें जेल में खाना परोसता दिखाई दे रहा है। तिहाड़ जेल के सूत्रों के अनुसार जेल में रहने के दौरान दिल्ली के मंत्री का वजन 8 किलोग्राम बढ़ गया है, जबकि उनके वकील ने दावा किया है कि उनका वजन 28 किलो कम हुआ है। बीजेपी ने सत्येंद्र जैन के इस वीडियो पर आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

आप पर हमलावर हुई बीजेपी:

भाजपा प्रवक्ता हरीश खुराना ने ट्विटर पर लिखा, “जनाब कह रहे है मुझे जेल में खाने को कुछ नहीं दिया जाता। मेरा वजन 28 किलो कम हो गया। ख़ुद देख लीजिए, जेल का तो खाना नहीं है। गज़ब है अरविंद केजरीवाल की महिमा।” अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा, “गजब है जैन साहब। ऐसा लग रहा है यह कोई जेल नहीं किसी रिसोर्ट में हो। और कह रहे हो मेरा वजन 28 किलो कम हो गया क्योंकि खाना नहीं मिल रहा।”

भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद जय हिंद ने कहा, ”मीडिया से एक और वीडियो मिला। दुष्कर्मी से मालिश कराने और उसे फिजियोथेरेपिस्ट बुलाने के बाद, सत्येंद्र जैन को लजीज भोजन का आनंद लेते देखा जा सकता है। कर्मी उन्हें खाना परोस रहा है जैसे वे रिसोर्ट में छुट्टियां मना रहे हैं।”

वकील ने कहा था 28 किलो वजन हुआ कम

वहीं, सत्येंद्र जैन के वकीलों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश के सामने सोमवार (21 नवंबर) को अपील दायर कर आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल के अधिकारी सत्येंद जैन को उनकी धार्मिक मान्यताओं के हिसाब से खाद्य वस्तुएं नहीं दे रहे हैं। अपील में कहा गया कि सत्येंद्र जैन मंदिर जाने में असमर्थ हैं, इसलिए वह उपवास पर हैं और उन्हें पका हुआ भोजन, दाल, अनाज और दूध उत्पाद मिलने चाहिए जोकि जेल में नहीं मिल रहे हैं। जैन के वकीलों ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद से उनके मुवक्किल का लगभग 28 किलो वजन कम हो गया है।

इससे पहले हुआ था Massage Video Leak

इससे पहले तिहाड़ जेल में मालिश कराते सत्येंद्र जैन का वीडियो सामने आया था। जिस पर सफाई देते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था, “जेल में गिरने की वजह से सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में चोट आई थी। उनको अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उनकी सर्जरी हुई थी और डॉक्टर ने उनको नियमित फिजियोथेरेपी की सलाह दी थी।”

वीड‍ियो से खुल रही एक के बाद एक आप के दावे की पोल

त‍िहाड़ जेल में बंद सत्‍येंद्र जैन के वीड‍ियो लीक होने से आम आदमी पार्टी की क‍िरक‍िरी हो रही है, क्‍योंक‍ि वीड‍ियो में आप नेताओं के दावे के उलट बातें द‍िखाई दे रही हैं। जान‍िए आप नेताओं ने क्‍या कहा और वीड‍ियो से क्‍या बात सामने आई?

मसाज वीड‍ियो लीक होने पर मनीष स‍िसोद‍िया ने कहा था कि सत्‍येंद्र जैन जेल में चोट का इलाज करा रहे थे। बीजेपी एक व्‍यक्‍त‍ि की बीमारी का मजाक बना रही है। जिसके बाद इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट ने जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी दिए जाने के दावों का खंडन करते हुए फिजियोथेरेपी के अपमान के लिए माफी की भी मांग की थी। वहीं, जेल सूत्रों के हवाले से खबर आई की वीड‍ियो में मसाज कर रहा व्‍यक्‍त‍ि रेप का आरोपी कैदी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ज्योति मौर्य जैसा मामला! पति की पढ़ाई के लिए पत्नी ने दूसरों के घरों में धोए बर्तन, अधिकारी बनने के बाद उसे छोड़ा

Posted by - July 10, 2023 0
ज्योति मौर्य और आलोक के बीच हुए विवाद की चर्चा पूरे देश में हो रही है। सोशल मीडिया पर मीम्स…

BJP सांसद की दो पत्नियां, ‘पतिदेव’ ने दोनों के साथ मनाया करवा चौथ, सामने आई तस्वीर

Posted by - October 14, 2022 0
करवा चौथ (Karva Chauth) का पर्व गुरुवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत…

दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट को पाकिस्तान में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

Posted by - July 5, 2022 0
दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को मंगलवार को पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट कर दिया गया।…

स्मार्टफोन बनाने वाली Vivo और उससे जुड़ी कंपनियों के दफ्तरों पर ED ने मारी रेड

Posted by - July 5, 2022 0
ईडी ने चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी वीवो व उससे संबंधित कंपनियों के तकरीबन 40 ठिकानों पर रेड की। मनी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *