वर्जीनिया के वॉलमार्ट स्टोर में फायरिंग से कई लोगों की मौत की आशंका, गनमैन भी ढेर

184 0

अमेरिका में वर्जीनिया (Virginia) के वॉलमार्ट स्टोर (Walmart store) में गोलीबारी से कई लोगों के जान जाने की आशंका है। वहीं कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। वर्जिनिया (Virginia) राज्य के चेसापिक के पुलिस प्रवक्ता एमपीओ लियो कोसिंस्की ने इसकी जानकारी दी है। कई रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जा रहा है कि गोलीबारी स्टोर के मैनेजर ने ही की थी। उसने पहले स्टाफ पर गोलियां बरसाईं और फिर खुद को भी गोली मार ली। हालांकि इसकी पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है।

10 से ज्यादा लोग मारे जाने की आशंका

स्थानीय मीडिया (Local Media) रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक मारे जाने वाले लोगों और घायलों की संख्या का आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन आशंका है कि 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। अधिकारियों के मुताबिक शूटर ने खुद को भी गोली मार ली है। सीएनएन ने चेसापीक पुलिस के हवाले से बताया कि वर्जीनिया के चेसापीक में एक वॉलमार्ट स्टोर में शूटिंग की सूचना मिली थी। अमेरिकी प्रसारक के अनुसार पुलिस ने रात करीब 10:12 बजे (स्थानीय समयानुसार) दुकान पर जवाबी कार्रवाई की थी।

पुलिस क्या कह रही है ?

चेसापिक के पुलिस प्रवक्ता एमपीओ लियो कोसिंस्की कोसिंस्की ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने घटना के बाद वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और उन्होने वहां कई लोगों को मृत और घायल पाया। उन्होंने कहा कि पुलिस अभी तक मौतों की एक निश्चित संख्या की पुष्टि नहीं कर सकी है, लेकिन उनका मानना है कि कम से कम दस लोगों के इस फायरिंग में मार जाने की आशंका है। उन्होने कहा कि मृतकों में शूटर भी शामिल है।

स्टोर से दूर रहने की अपील

चेसापिक शहर पुलिस ने जांच के बीच लोगों से स्टोर से दूर रहने का अनुरोध किया है। पुलिस ने एक बयान जारी कर इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि हमें जांच में सहयोग करें और आम लोग स्टोर से दूर रहें।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

इंसानी दिमाग में चिप के प्लान को लेकर मुश्किल में एलन मस्क, न्यूरालिंक के खिलाफ सरकार ने जांच की शुरू

Posted by - December 6, 2022 0
ट्विटर के नए बॉस और अरबपति कारोबारी एलन मस्क ने बीते दिनों ऐलान किया था कि वह इंसानी दिमाग में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *