टीवी एंकर का हेडस्कार्फ लगाने से इनकार, नहीं किया ईरानी राष्ट्रपति का इंटरव्यू

211 0

भारत में चल रहे हिजाब विवाद से लेकर ईरान में चल रहे हिजाब विवाद में अब एक और घटनाक्रम अमरीका से जुड़ गया है। अमरीका के एक प्रमुख न्यूज़ चैनल की एंकर क्रिस्टीन एमनपोर ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के साथ इंटरव्यू रद्द कर दिया है। वजह यह थी कि राष्ट्रपति रईसी चाहते थे कि क्रिस्टीन हेडस्कार्फ यानी सिर ढककर उनका इंटरव्यू करें। एमनपोर की दलील थी कि पूर्व में किसी राष्ट्रपति ने उनसे ऐसी मांग नहीं की, जब उन्होंने ईरान के बाहर उनका इंटरव्यू किया। एमनपोर का कहना है कि रईसी के सहयोगी ने उन्हें बताया कि ऐसा ‘ईरान में मौजूदा हालातों’ के कारण किया गया था।

गिरफ्तारी के वैन में महसा को पीटे जाने का आरोप
ईरान में पिछले शुक्रवार को कथित तौर पर हिजाब के नियमों का पालन नहीं करने पर एक महिला की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। 22 साल की महसा अमीनी की शुक्रवार को मौत हो गई थी। चश्मदीदों का कहना था कि तेहरान में अमीनी की गिरफ़्तारी के बाद उन्हें वैन में पीटा गया था, हालांकि पुलिस ने इन आरोपों का खंडन किया है। ईरान में विरोध प्रदर्शन लगातार बढ़ते जा रहे हैं और सातवें दिन प्रदर्शनों की आग 80 शहरों तक फैल गई है। अधिकारियों के मुताबिक पुलिस के साथ हुई झड़पों में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है।
रईसी का अमरीका में नहीं हो सका कोई इंटरव्यू

रईसी संयुक्त राष्ट्र महासभा में शिरकत करने के लिए न्यूयॉर्क में थे और अमेरिकी धरती पर यह उनका पहला इंटरव्यू था। एमनपोर ने कहा कि वह इंटरव्यू लेने के लिए तैयार थी, लेकिन तभी राष्ट्रपति के एक सहायक ने इस बात पर ज़ोर दिया कि रईसी चाहते हैं कि वह (एमनपोर) बालों को ढककर रखें। एमनपोर ने बाद में ट्विटर पर लिखा, “हम न्यूयॉर्क में हैं, जहाँ हेडस्कार्फ़ पहनने को लेकर कोई नियम या परंपरा नहीं है।” उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति रईसी के सहयोगी ने साफ़ तौर पर कहा कि इंटरव्यू नहीं होगा अगर वह हेडस्कार्फ नहीं पहनेंगी क्योंकि यह ‘सम्मान का सवाल’ है। इसके बाद क्रिस्टीन एमनपोर की टीम वहाँ से चली आई। क्रिस्टीन ने इसे ‘अभूतपूर्व और अप्रत्याशित स्थिति’ बताया।

ईरान में महिलाओं का हाल
1979 में ईरान में इस्लामी क्रांति के बाद यह क़ानून बना दिया गया था कि महिलाओं को इस्लामी तरीक़े से कपड़े पहनने होंगे। इसके बाद यह ज़रूरी हो गया कि महिलाएं चादर ओढ़ें जो उनके शरीर को ढंके रहे, साथ ही हेड स्कार्फ़ या हिजाब या बुर्क़ा पहनें। हालिया सालों में ईरान में हिजाब की अनिवार्यता को लेकर कई अभियान चलाए गए हैं लेकिन ईरान की धार्मिक मामलों की पुलिस ने ड्रेस कोड का पालन न करने के आरोपों में कई बार कड़ी कार्रवाई की है जिसके ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
ईरान में विरोध प्रदर्शन के पीछे विदेशी ताकतें

वहीं हाल ही में ईरान की न्यायपालिका के प्रमुख ग़ुलाम हुसैन मोहसेनी-इजेई ने कहा था कि इस अभियान के पीछे विदेशी ताक़तें हैं। साथ ही उन्होंने ख़ुफ़िया एजेंसियों को निर्देश दिए थे कि वो तलाशें कि इसके पीछे कौन है। गर्मियों में राष्ट्रपति रईसी ने इस अभियान का सीधे तौर पर हवाला देते हुए उन्होंने वादा किया था कि ‘इस्लामी समाज में संगठित भ्रष्टाचार को बढ़ावा’ देने के ख़िलाफ़ वो कड़ी कार्रवाई करेंगे।

शीर्ष नेता अली ख़ामेनेई के निर्देश पर की जा रही सख्ती

बीते कुछ महीनों में ईरान के सरकारी टीवी चैनलों ने उन महिलाओं के वीडियो प्रसारित किए हैं जो स्वीकार कर रही हैं कि उन्हें सख़्त ड्रेस कोड का पालन न करने को लेकर गिरफ़्तार किया गया था। कई ईरानियों का आरोप है कि इस कड़ी कार्रवाई के पीछे शीर्ष नेता अली ख़ामेनेई हैं। उनके एक भाषण को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है जिसमें वो धार्मिक मामलों की पुलिस की भूमिका और उसके काम करने के तरीक़े की तारीफ़ कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं इमरान खान, लाहौर के जमान पार्क पहुंची पुलिस

Posted by - March 14, 2023 0
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लाहौर में उनके निवास स्थान जमान पार्क पहुंची…

तालिबान ने दी पहली सार्वजनिक मौत, मृतक के पिता से ‘दोषी’ पर चलवाई गोलियां, देखने जुटे मंत्री-अधिकारी

Posted by - December 8, 2022 0
चोरी, व्यभिचार या घर से भागने के आरोपी कई पुरुषों और महिलाओं को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारने की कई…

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर धमाका, 2 रूसी राजनियक समेत 20 की मौत

Posted by - September 5, 2022 0
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ है। इसमें 2 रूसी राजनयिकों समेत 20 लोगों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *