दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट को पाकिस्तान में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

213 0

दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट को मंगलवार को पाकिस्तान के कराची में डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट की इंडिकेटर लाइट खराब हो गई थी। एयरलाइन्स के प्रवक्ता ने कहा कि विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और स्पाइसजेट बी-737 विमान के यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

डीजीसीए ने बयान जारी कर कहा, “चालक दल ने बाएं टैंक से ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी देखी। उन्होंने गैर-सामान्य चेकलिस्ट को अंजाम दिया, हालांकि ईंधन की मात्रा घटती रही। पीआईसी ने विमान को कराची की ओर मोड़ने का निर्णय लिया। विमान को एटीसी के समन्वय से डायवर्ट किया गया और कराची में सुरक्षित उतारा गया। कोई आपातकाल घोषित नहीं किया गया था। उड़ान के बाद के निरीक्षण के दौरान बाएं मुख्य टैंक से कोई रिसाव नहीं देखा गया था।”

प्रवक्ता ने बताया कि कोई आपात स्थिति की घोषणा नहीं की गई थी और विमान ने सामान्य लैंडिंग की। साथ ही विमान के साथ पहले भी किसी प्रकार की कोई खराबी रिपोर्ट नहीं की गई थी। यात्रियों को जलपान कराया गया। एक रिप्लेसमेंट फ्लाइट कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा। वहीं डीजीसीए ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। विमान में 150 से अधिक लोग सवार थे।

बता दें कि स्पाइसजेट के विमान के साथ खराबी की यह पिछले एक महीने में तीसरी घटना है। तीन दिन पहले बीते शनिवार को जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट दिल्ली लौटी थी। उड़ान के दौरान विमान के केबिन में 5,000 फीट की ऊंचाई पर धुआं भर गया था। डीजीसीए ने बाद में कहा कि Q-400 विमान के एक इंजन में तेल रिसाव के कारण धुआं हुआ था।

वहीं जून महीने में स्पाइसजेट के विमान के टेकऑफ करने के बाद ही आग गई थी। जैसे ही विमान ने पटना हवाईअड्डे से दिल्ली के लिए उड़ान भरा, तुरंत विमान में आग लग गई। विमान की आपात लैंडिंग कराई गई थी। उस दौरान विमान में 185 यात्री सवार थे। स्पाइसजेट के विमान में लगातार आई कुछ घटनाओं से लोग सोशल मीडिया पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उद्धव सरकार की बढ़ी मुसीबत, फ्लोर टेस्ट में राज ठाकरे देंगे बीजेपी का साथ

Posted by - June 29, 2022 0
महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वासमत (Floor Test) से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। एक तरह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे…

ओमीकॉर्न 5 गुना ज्यादा खतरनाक ! एक संक्रमित से 35 लोगों में फैल सकता है संक्रमण

Posted by - November 29, 2021 0
नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी देशों से फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन ने अब दुनिया के दूसरे देशों में पैर…

हनीमून के लिए दार्जिलिंग जा रही दुल्हन ट्रेन से हुई गायब, गुरुग्राम के मॉल में शॉपिंग करती मिली

Posted by - August 7, 2023 0
हनीमून पर जा रही दुल्हन अचानक ट्रेन से गायब हो गई। पति सोकर उठा ते देखा कि पत्नी बगल की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *