पिछले 24 घंटों में कोरोना से 337704 लोग हुए संक्रमित, 488 मरीजों की गई जान

428 0

देश में पिछले कुछ दिनों से रोजाना संक्रमितों की संख्या 3 लाख से ऊपर सामने आ रही है. इस बीच शनिवार को देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं और 488 मरीजों की मौत हो गई है. यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Minister) की ओर से दी गई है. देश में कोविड-19 (Covid-19) के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 21,13,365 हो गई है, जो कुल मामलों का 5.43 प्रतिशत है. वहीं, रिकवरी रेट 93.31 फीसदी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 2,42,676 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अब तक कोविड से 3,63,01,482 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, ओमिक्रॉन के अब तक 10,050 मामले मिले हैं, जिनमें बीते दिन 3.69 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. इस समय दैनिक सकारात्मकता दर 17.22 फीसदी और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 16.65 फीसदी है.

आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोरोना वैक्सीन के 161.16 करोड़ डोज लगाए जा चुके हैं. वहीं, कोविड-19 की टेस्टिंग की बात करें तो अब तक 71.34 करोड़ लोगों का टेस्ट किया गया है. पिछले 24 घंटों में 19,60,954 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

राज्यों के पास 12.79 करोड़ कोराना वैक्सीन डोज हैं उपलब्ध

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने में लगी हुई है. कोविड-19 के टीके को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था. टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिए बढ़ाया गया है. इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की उपलब्धता के बारे में पहले ही सूचना दे दी जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की सप्लाई चेन को दुरुस्त किया जा सके.

मंत्रालय ने बताया है कि केंद्र सरकार की ओर से अब तक निःशुल्क और सीधे राज्य सरकार खरीद माध्यमों से टीके की 160.58 करोड़ से अधिक (1,60,58,13,745) खुराकें राज्यों को उपलब्ध कराई गई हैं. अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 12.79 करोड़ से अधिक (12,79,45,321) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोयले की कमी से गहराया बिजली संकट: मेट्रो, अस्पतालों में आपूर्ति पर पड़ सकता है असर

Posted by - April 29, 2022 0
दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें कहा गया था कि अगले 24 घंटे में…

पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी सूचना

Posted by - May 26, 2023 0
दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने फोन पर पीएम मोदी की जान…

रांची – हुस्न के जाल में फंसाकर युवकों से ड्रग्स का धंधा कराती थी ये मॉडल, गिरफ्तार

Posted by - October 13, 2022 0
रांची में पुलिस ने एक मॉडल को गिरफ्तार किया है. मॉडल पर ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के आरोप…

जमुई- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सैकड़ो लोगों ने लिया भाग, रोजाना योग करने का लिया संकल्प

Posted by - June 21, 2022 0
जमुई –  श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी ,खेरमा के प्रांगण में आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस स्वतंत्र भारत के 75 वे अमृत…

नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोकी गई दो ट्रेनें, भाजपा सांसद बोले- यह समाधान नहीं व्यवधान यात्रा

Posted by - January 19, 2023 0
बिहार सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा गुरुवार को एक नए विवादों में घिर गई। आरोप लगा कि नीतीश कुमार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *