रांची – हुस्न के जाल में फंसाकर युवकों से ड्रग्स का धंधा कराती थी ये मॉडल, गिरफ्तार

311 0

रांची में पुलिस ने एक मॉडल को गिरफ्तार किया है. मॉडल पर ड्रग्स के कारोबार में शामिल होने के आरोप हैं. मॉडल के साथ एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया है हालांकि गिरोह का सरगना पुलिस को चकमा दे कर मौके से फरार होने में कामयाब रहा.

पुलिस की गिरफ्त में आई मॉडल का नाम ज्योति शर्मा है. गिरफ्तार मॉडल पिछले ढाई वर्ष से दिल्ली में रहती थी और फिलहाल रांची आई हुई थी और गांधी नामक ड्रग्स तस्कर के सम्पर्क में आने के बाद इस अवैध कारोबार में जुड़ गई थी. पुलिस के मुताबिक नशे के इस कारोबार को मॉडल ज्योति अपनी मां मोनी देवी, चचेरे भाई अर्जुन शर्मा, बलराम शर्मा और दोस्त राहुल शर्मा के साथ चला रही थी. शहर में चलने वाली लेट नाइट पार्टियों, हॉस्टल और दूसरे स्थानों पर ज्योति खुद ड्रग पहुंचाने का काम किया करती थी.

मां को भी धंधे में कर लिया था शामिल

ड्रग्स  कारोबार  के आरोप में ज्योति पहले भी जेल जा चुकी है. उसने अपनी मां को भी ड्रग्स के इस धंधे में शामिल कर लिया था. और तो और ज्योति शर्मा के दो भाई भी उसे इस धंधे में सहयोग कर रहे थे. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम ने ज्योति के ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से 36 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद के साथ 2.90 लाख रुपए की बरामदगी की है.

एजेंट की करती थी भर्ती

जानकारी के अनुसार मॉडल नशे की पुड़िया को सप्लाई करने के लिए एजेंट की भर्ती करती थी और ड्रग्स लेने वाले युवको को अपने हुस्न के जाल में फंसाकर उनसे ड्रग्स का अवैध कारोबार करवाती थी.

पहले भी ज्योति शर्मा ब्राउन शुगर के साथ हो चुकी है गिरफ्तार

साल 2021 में सुखदेव नगर थाना की पुलिस  ने ज्योति शर्मा को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था. जेल से निकलने के बाद ज्योति शर्मा दिल्ली चली गई. वहां उसने एक बार फिर से मॉडलिंग में  भाग्य आजमाने की कोशिश की,  साथ ही वेब सिरीज में काम करने की कोशिश की. लेकिन दिल्ली में उसे कोई काम नहीं मिला. इसी बीच सासाराम के कुछ ब्राउन शुगर के तस्करों ने ज्योति शर्मा से कांटेक्ट किया और उसे रांची में ड्रग्स के धंधे में दोबारा शामिल होने को कहा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

चांद के और करीब पहुंचा भारत का मून मिशन, निचली कक्षा में लाने के लिए विक्रम लैंडर की हुई ‘डीबूस्टिंग’

Posted by - August 18, 2023 0
भारत का चंद्रयान 3 चांद के और ज्यादा करीब पहुंच गया है। उसने एक और चरण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया…

विधानसभा समिति करेगी नमाज के लिए अलग कमरे का फैसला, बीजेपी ने कहा दबाव में झुकना पड़ा

Posted by - September 9, 2021 0
रांची : झारखंड विधानसभा में नमाज के लिए अलग कमरे का मामले में अब विधानसभा समिति जो सुझाव देगी आगे…

पीएम मोदी से मिलने उनके घर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Posted by - October 19, 2021 0
नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह आज मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने प्रधानमंत्री आवास घर पहुंचे है। केंद्र सरकार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *