कोयले की कमी से गहराया बिजली संकट: मेट्रो, अस्पतालों में आपूर्ति पर पड़ सकता है असर

238 0

दिल्ली सरकार की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया, जिसमें कहा गया था कि अगले 24 घंटे में दिल्ली की बिजली आपूर्ति में कमी हो सकती है जिसका असर दिल्ली मेट्रो और अस्पतालों पर भी पड़ सकता है। दिल्ली सरकार की तरफ से यह नोटिफिकेशन तब जारी किया है जब देश में गर्मी के कारण बिजली की मांग अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर हैं और देश कोयले की कमी की समस्या से जूझ रहा है।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, दादरी नेशनल कैपिटल पावर स्टेशन और फिरोज गांधी ऊंचाहार थर्मल पावर स्टेशन से बिजली आपूर्ति में कमी के कारण राजधानी में कुछ घंटों के लिए बिजली गुल हो सकती है।

पूरे मामले पर दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक समय अच्छा बैठक बुलाने और कोयले की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखा है, इस पत्र में लिखा गया है कि दादरी -ll और ऊंचाहार पावर स्टेशन पर केवल एक-दो दिन के कोयले का स्टॉक बचा है। बता दें, दिल्ली को दादरी -ll, ऊंचाहार, कहलगांव, फरक्का, झज्जर पावर प्लांट मिलकर कुल 1751 मेगावॉट बिजली आपूर्ति करते हैं। इनमें से सबसे अधिक बिजली दिल्ली को दादरी -ll पावर प्लांट से मिलती है।

दरअसल, इस हफ्ते की शुरुआत में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की थी, जिसमें पावर प्लांट तक जल्द कोयला पहुंचाने के लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म प्लांस पर चर्चा हुई थी।

दिल्ली मे बढ़ी बिजली की मांग: अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी के कारण दिल्ली के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, बीते गुरुवार को दिल्ली में पहली बार अप्रैल के महीने में बिजली की मांग 6000 मेगावाट के स्तर को पार कर गई जबकि 1 अप्रैल को दिल्ली में बिजली की मांग करीब 4,469 मेगावॉट थी। पावर डिस्कॉम के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल दिल्ली में बिजली की मांग 8200 मेगावॉट के स्तर को भी छू सकती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

रूस के सैनिकों ने केमिकल प्लांट पर की भीषण गोलाबारी, जहरीली अमोनिया गैस लीक

Posted by - March 21, 2022 0
रूसी सैनिकों ने उत्तरी यूक्रेन (Ukraine) में सुमीखिंप्रोम केमिकल प्लांट (Sumykhimprom Chemical Plant) पर भीषण गोलाबारी की है. जिसके बाद…

कचहरी निर्माण को लेकर युवाओं का विरोध, कहा घटिया ईट और बिना छड़ के हो रही ढलाई, अधिकारी मौन

Posted by - July 2, 2022 0
चानन प्रखंड के इटोन पंचायत में सरस्वती मंदिर पी डब्ल्यू पानी टंकी के नजदीक बनने वाले कचहरी निर्माण को लेकर…

भारत में जहर घोलने की पाकिस्तानी चाल फेल! 280 करोड़ की ड्रग्स सप्लाई का था प्लान, ATS ने दबोचा

Posted by - April 25, 2022 0
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) को आज सोमवार को बड़ी कामयाबी उस समय मिली जब उन्होंने एक संयुक्त अभियान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *